Thursday, October 16, 2025
HomePush Notificationराजस्थान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने सांसद हनुमान बेनीवाल पर पलटवार किया,...

राजस्थान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने सांसद हनुमान बेनीवाल पर पलटवार किया, कहा- हेलीकॉप्टर से लाए जाने का खर्च पत्नी की कंपनी ने उठाया

भाजपा राजस्थान अध्यक्ष मदन राठौड़ ने सांसद हनुमान बेनीवाल के जैसलमेर बस हादसे में घायलों को हवाई मार्ग से न ले जाने पर सवाल उठाने पर पलटवार किया। राठौड़ ने कहा कि उनकी पत्नी के इलाज का खर्च निजी कंपनी ने उठाया, सरकारी संसाधन इस्तेमाल नहीं हुए। उन्होंने बेनीवाल की मानसिकता घटिया बताते हुए कांग्रेस नेताओं की संवेदना की सराहना की और अंता उपचुनाव में जनसेवक उम्मीदवार उतारने की बात कही।

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष मदन राठौड़ ने नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल के उस बयान पर बुधवार को पलटवार किया जिसमें जैसलमेर बस हादसे में झुलसे लोगों को हवाई मार्ग से अस्पताल नहीं पहुंचाए जाने पर सवाल उठाया था।बेनीवाल ने सवाल किया था कि राठौड़ की पत्नी को इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से लाया जा सकता है तो हादसे के घायलों को क्यों नहीं? राठौड़ ने पलटवार करते हुए कहा कि उनकी पत्नी को इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से लाए जाने का खर्च पत्नी की कंपनी ने उठाया।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने सरकारी संसाधनों का इस्तेमाल नहीं किया। राठौड़ ने बेनीवाल के बयान को ‘घटिया’ मानसिकता का बताते हुए कहा कि बेनीवाल की संवेदना मर चुकी है। उन्होंने कहा, जिन लोगों ने कभी बिजली का बिल जमा नहीं करवाया, घर खाली नहीं किया, वही आज हमें ईमानदारी का पाठ पढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। भाजपा नेता ने कहा कि एक ओर कांग्रेस नेता अशोक गहलोत, सचिन पायलट और गोविंद सिंह डोटासरा है जिनकी मैं प्रशंसा कंरूगा जिन्होंने विपक्ष में होने के बावजूद मेरी पत्नी की कुशलक्षेम पूछी। वहीं दूसरी ओर बेनीवाल हैं जो इतनी घटिया मानसिकता के साथ अनर्गल आरोप लगा रहे है।

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व सांसद बेनीवाल ने सवाल उठाया कि सैन्य हेलीकॉप्टर उपलब्ध होने के बावजूद गंभीर रूप से घायल लोगों को इलाज के लिए हवाई मार्ग से अस्पताल क्यों नहीं पहुंचाया गया। बेनीवाल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट में सवाल किया, मैं राजस्थान के मुख्यमंत्री शर्मा पूछना चाहता हूं कि कल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राठौड़ की धर्मपत्नी को बीमार होने पर जब आप उन्हें पाली से जयपुर हेलीकॉप्टर में ला सकते हैं तो आज जैसलमेर के निकट बस में हुई भीषण आगजनी में गंभीर रूप से झुलसे हुए नागरिकों को ‘एयरलिफ्ट’ करके जोधपुर क्यों नहीं लेकर आए?

बेनीवाल ने लिखा, जैसलमेर में तो सेना के हेलीकॉप्टर/विमान भी थे, आप केंद्र से एवं सैन्य अधिकारियों से बात करके तत्काल झुलसे हुए नागरिकों को हवाई मार्ग से जोधपुर या जयपुर लाते ताकि उनका समय पर उपचार शुरू होता। राठौड़ ने अंता विधानसभा उपचुनाव के लिए पार्टी के भावी प्रत्याशी के बारे में कहा कि उपचुनाव में हम जनसेवक मैदान में उतारेंगे, जो जनता की सेवा सेवक बनकर करेगा। उन्होंने कहा,‘‘भाजपा का प्रत्याशी जनता की अपेक्षा को पूर्ण करने वाला और जन भावनाओं के अनुरूप होगा।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular