Friday, November 14, 2025
HomePush Notificationलिटमस टेस्ट में फेल हुई भजनलाल सरकार, अंता मांगरोल में 'भाया' की...

लिटमस टेस्ट में फेल हुई भजनलाल सरकार, अंता मांगरोल में ‘भाया’ की जीत से गदगद हुए पूर्व सीएम अशोक गहलोत

जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अंता विधानसभा सीट पर उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी की जीत के बाद कहा कि राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार अपने ‘लिटमस टेस्ट’ में फेल रही है। गहलोत ने इस जीत के लिए पार्टी के सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं को बधाई दी है। उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, अंता उपचुनाव में कांग्रेस को विजय दिलाने के लिए मैं सभी मतदाताओं के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करता हूं और नवनिर्वाचित विधायक प्रमोद जैन भाया को हार्दिक बधाई देता हूं।

राज्य सरकार के खिलाफ सत्ता विरोधी भावना हावी हो गई : अशोक गहलोत

गहलोत ने कहा कि अंता की जीत ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस के प्रति आमजन का विश्वास एक बार फिर मजबूत किया है। वहीं राज्य सरकार पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा,‘‘भाजपा सरकार पिछले दो वर्षों की अपनी एक भी ठोस उपलब्धि बताने में नाकाम रही है। हमारी लोकप्रिय जनहितकारी योजनाओं को कमजोर करने के कारण आम आदमी बेहद परेशान है और यह परिणाम कांग्रेस सरकार द्वारा पूर्व में चलाई गई योजनाओं पर जनता की मुहर है। उन्होंने कहा, इस परिणाम से लगता है कि मात्र दो वर्षों में ही राज्य सरकार के खिलाफ सत्ता विरोधी भावना हावी हो गई है और यह सरकार अपने ‘लिटमस टेस्ट’ में फेल साबित हुई है।

गहलोत ने इस जीत के लिए कांग्रेस के सभी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को अंता में की गई मेहनत के लिए धन्यवाद दिया। उल्लेखनीय है कि अंता विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया ने भाजपा उम्मीदवार मोरपाल सुमन को 15,612 मतों से पराजित किया।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular