Friday, July 18, 2025
HomePush NotificationRajasthan Accident News: खाटूश्यामजी दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार ट्रेलर...

Rajasthan Accident News: खाटूश्यामजी दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार ट्रेलर से टकराई, 3 लोगों की मौत, एक गंभीर घायल

Rajasthan Accident: राजस्थान के नीमराणा में शुक्रवार सुबह खाटूश्यामजी से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार खड़े ट्रेलर से टकरा गई, जिससे 3 लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ। हादसा इतना गंभीर था कि शव निकालने के लिए क्रेन की मदद लेनी पड़ी।

Road Accident: राजस्थान के नीमराणा के पास शुक्रवार सुबह एक कार खड़े ट्रेलर ट्रक में जा टकराई जिससे 3 लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि हादसा कोटपूतली-बहरोड़ जिले के नीमराणा के पास हुआ. हादसा इतना भीषण था कि शवों को निकालने के लिए क्रेन की मदद लेनी पड़ी.

खाटूश्यामजी से लौटते समय हादसा

नीमराणा थाने के हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार ने बताया कि कार में सवार लोग खाटू श्याम जी मंदिर में दर्शन के बाद लौट रहे थे. मृतकों की पहचान गुरुग्राम के खांडसा निवासी सतीश गौड (42), उत्तर प्रदेश के सहारनपुर निवासी अंकुश सिंह (38) और हरियाणा के अंबाला निवासी गुरमीत सिंह (52) के रूप में हुई है. पीड़ित रिश्तेदार थे और गुरुग्राम में एक ही निजी कंपनी में काम करते थे. कार में सवार एक अन्य व्यक्ति वीरेंद्र शर्मा (62) गंभीर रूप से घायल हो गए और उनका गुरुग्राम के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है.

शवों को निकालने के लिए क्रेन की लेनी पड़ी मदद

हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार ने बताया, ‘दुर्घटना इतनी भयानक थी कि कार पूरी तरह से ट्रेलर ट्रक के पिछले हिस्से में जा घुसी. क्षतिग्रस्त वाहन को अलग करने और शवों को बाहर निकालने के लिए क्रेन की मदद लेनी पड़ी।’ हादसे के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर लगभग आधे घंटे तक जाम रहा.

इसे भी पढ़ें: NEET PG 2025 Exam: अब इस तारीख को एक शिफ्ट में होगी परीक्षा, सुप्रीम कोर्ट से NBE को मिली मंजूरी

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular