Friday, December 19, 2025
HomePush NotificationNidhi Agerwal: 'द राजा साहब’ के गाने के लॉन्च में निधि अग्रवाल...

Nidhi Agerwal: ‘द राजा साहब’ के गाने के लॉन्च में निधि अग्रवाल को देख बेकाबू हुई भीड़, एक्ट्रेस के साथ धक्का मुक्की, मॉल प्रबंधन और आयोजकों के खिलाफ मामला दर्ज

हैदराबाद में प्रभास की फिल्म ‘द राजा साहब’ के गाने के लॉन्च के दौरान अभिनेत्री निधि अग्रवाल को बेकाबू भीड़ ने घेर लिया और धक्का-मुक्की की. इस घटना के बाद पुलिस ने बिना अनुमति कार्यक्रम आयोजित करने के आरोप में मॉल प्रबंधन और आयोजकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

इस देश में 2030 तक एक तिहाई होंगे मुस्लिम? बदल रहा जनसंख्या का आंकड़ा, जानें हिंदुओं की स्थिति
डिटेल कमेंट बॉक्स में

Nidhi Agerwal: तेलंगाना के हैदराबाद में अभिनेता प्रभास की आगामी फिल्म ‘द राजा साहब’ के एक गाने के लॉन्च कार्यक्रम के दौरान भीड़ ने अभिनेत्री निधि अग्रवाल को घेर लिया, जिसके बाद गुरुवार को मॉल प्रबंधन और कार्यक्रम आयोजकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी.

पुलिस ने बताया कि मॉल प्रबंधन और कार्यक्रम आयोजकों के खिलाफ बिना पूर्व अनुमति के कार्यक्रम आयोजित करने के लिए मामला दर्ज किया गया है. बुधवार रात को गाने के लॉन्च कार्यक्रम के लिए मॉल में बड़ी संख्या में प्रशंसक जमा हुए थे. कार्यक्रम में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब अभिनेत्री को परिसर से बाहर निकलते समय भीड़ ने घेर लिया.

निधि अग्रवाल के साथ भीड़ ने की धक्का मुक्की

पुलिस के मुताबिक, प्रशंसक तस्वीरें लेने के प्रयास में अभिनेत्री के चारों ओर जमा हो गए थे. इस घटना से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें अभिनेत्री मॉल के बाहर निकलते समय भीड़ से घिरने के बाद परेशान और असहज दिखाई दे रही हैं. बाद में सुरक्षाकर्मी उन्हें उनकी कार तक ले जाते नजर आए.

‘मुन्ना माइकल’ से की थी फिल्मी करियर की शुरुआत

बता दें कि निधि अग्रवाल ने साल 2017 में टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म ‘मुन्ना माइकल’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने ‘सव्यासाची’, ‘मिस्टर मजनू’, ‘हरि हारा वीरा मल्लु’ सहित कई फिल्मों में अभिनय किया। अब वह जल्द ही प्रभास के साथ हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘द राजा साहब’ में नजर आएंगी। यह फिल्म 9 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

ये भी पढ़ें: Allahabad High Court: नौकरशाहों और अधिकारियों के नाम के आगे ‘माननीय’ शब्द के इस्तेमाल पर हाईकोर्ट ने जताई नाराजगी, योगी सरकार से मांगा जवाब

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular