इस देश में 2030 तक एक तिहाई होंगे मुस्लिम? बदल रहा जनसंख्या का आंकड़ा, जानें हिंदुओं की स्थिति
डिटेल कमेंट बॉक्स में
Nidhi Agerwal: तेलंगाना के हैदराबाद में अभिनेता प्रभास की आगामी फिल्म ‘द राजा साहब’ के एक गाने के लॉन्च कार्यक्रम के दौरान भीड़ ने अभिनेत्री निधि अग्रवाल को घेर लिया, जिसके बाद गुरुवार को मॉल प्रबंधन और कार्यक्रम आयोजकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी.
पुलिस ने बताया कि मॉल प्रबंधन और कार्यक्रम आयोजकों के खिलाफ बिना पूर्व अनुमति के कार्यक्रम आयोजित करने के लिए मामला दर्ज किया गया है. बुधवार रात को गाने के लॉन्च कार्यक्रम के लिए मॉल में बड़ी संख्या में प्रशंसक जमा हुए थे. कार्यक्रम में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब अभिनेत्री को परिसर से बाहर निकलते समय भीड़ ने घेर लिया.
Fans mobed actress Nidhi Agerwal at a mall in Hyderabad.
— News Arena India (@NewsArenaIndia) December 18, 2025
pic.twitter.com/gd7iHCHRqu
निधि अग्रवाल के साथ भीड़ ने की धक्का मुक्की
पुलिस के मुताबिक, प्रशंसक तस्वीरें लेने के प्रयास में अभिनेत्री के चारों ओर जमा हो गए थे. इस घटना से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें अभिनेत्री मॉल के बाहर निकलते समय भीड़ से घिरने के बाद परेशान और असहज दिखाई दे रही हैं. बाद में सुरक्षाकर्मी उन्हें उनकी कार तक ले जाते नजर आए.
‘मुन्ना माइकल’ से की थी फिल्मी करियर की शुरुआत
बता दें कि निधि अग्रवाल ने साल 2017 में टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म ‘मुन्ना माइकल’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने ‘सव्यासाची’, ‘मिस्टर मजनू’, ‘हरि हारा वीरा मल्लु’ सहित कई फिल्मों में अभिनय किया। अब वह जल्द ही प्रभास के साथ हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘द राजा साहब’ में नजर आएंगी। यह फिल्म 9 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.




