रेलवे में नौकरी पाने का सुनहरा मौका है.दक्षिण रेलवे ने अप्रेंटिस के कुल 2438 पदों पर बंपर भर्ती निकाली है.इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट sr.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 22 जुलाई से शुरू हो चुकी है.
दक्षिण रेलवे की भर्ती में पदों का विवरण
इस भर्ती के माध्यम से फिटर, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, डीजल मकैनिक, इलेक्ट्रॉनिक्स मकैनिक, पेन्टर, मशीनिस्ट, कारपेंटर, वायरमैन, प्लंबर और टर्नर सहित कुल 2438 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी.
दक्षिण रेलवे की भर्ती में आवेदन की लास्ट डेट
इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 अगस्त 2024 तय की गई है.जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं लास्ट डेट से पहले आवेदन जरूर कर दें.इसके बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे
दक्षिण रेलवे की भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता
इस भर्ती के लिए कैंडिडेट किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं/12वीं पास होना चाहिए साथ की संबंधित ट्रेड में ITI का सर्टिफिकेट होना जरूरी है.
दक्षिण रेलवे की भर्ती के लिए आयु सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम आयु फ्रेशर के लिए 22 वर्ष जबकि एक्स ITI & MLT के लिए 24 वर्ष निर्धारित की गई है.आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट मिलेगी.