रेलवे में नौकरी पाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका है,दरअसल पूर्वोत्तर रेलवे ने अपरेंटिस पदों के लिए वैकेंसी निकाली निकाली है.इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ner.indianrailways.gov.in. पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 1104 पदों पर भर्तियां होंगी
रेलवे की इस भर्ती में आवेदन की लास्ट डेट
नॉर्थ ईस्ट रेलवे की इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 जून 2024 से शुरू हो गई है.अप्लाई करने की लास्ट डेट 11 जुलाई 2024 तय की गई है.तो देर मत कीजिए तुरंत अप्लाई करें.
रेलवे की इस भर्ती में पदों का विवरण
मैकेनिकल कारखाना गोरखपुर- 411 पद
सिग्नल कारखाना गोरखपुर छावनी-63 पद
पुल कराखाना गोरखपुर छावनी-35 पद
मैकेनिकल कारखाना इज्जतनगर-151 पद
डीजल शेड इज्जतनगर-60 पद
कैरिज एंड वैगन,इज्जतनगर-64 पद
कैरिज एंड वैगन लखनऊ जंक्श-155 पद
डीजल शेड गोंडा-90 पद
कैरिज एंड वैगन वाराणसी 75 पद
कुल पदों की संख्या-1104
रेलवे की इस भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट 10वीं कक्षा पास होना चाहिए साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई का सर्टिफिकेट होना चाहिए.आवेदकों की आयु सीमा 15 वर्ष से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
आवेदन शुल्क
इस भर्ती में आवेदन करने वालों को आवेदश शुल्क के तौर पर 100 रुपए का भुगतान करना होगा.जबकि SC/ST/EWS/PWD/महिला उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं जमा करना होगा. ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल साइट और नोटिफिकेश देखें.