Rahul Gandhi America Visit: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अगले सप्ताह 2 दिनों के अमेरिका दौरे पर जाएंगे जहां वह भारतीय मूल के लोगों से मुलाकात करने के साथ ही ब्राउन विश्वविद्यालय में व्याख्यान देंगे. कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने कहा कि पार्टी के पूर्व अध्यक्ष 21 और 22 अप्रैल को अमेरिका में होंगे.’
ब्राउन यूनिवर्सिटी में देंगे व्याख्यान
पवन खेड़ा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट में बताया कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी 21 और 22 अप्रैल को अमेरिका के रोड आइलैंड में ब्राउन विश्वविद्यालय का दौरा करेंगे. वह संकाय सदस्यों और छात्रों के साथ बातचीत करेंगे और व्याख्यान देंगे.
खेड़ा ने बताया कि रोड आइलैंड की यात्रा से पहले लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी एनआरआई समुदाय के सदस्यों के साथ-साथ ‘इंडियन ओवरसीज कांग्रेस’ (आईओसी) के पदाधिकारियों और सदस्यों से मुलाकात भी करेंगे.
इस खबर को भी पढ़ें: MI vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच आज होगी टक्कर, बुमराह की फॉर्म पर रहेगी निगाह