Saturday, December 13, 2025
HomePush NotificationLionel Messi India Tour: हैदराबाद में मेस्सी और रेवंत रेड्डी के बीच...

Lionel Messi India Tour: हैदराबाद में मेस्सी और रेवंत रेड्डी के बीच फ्रेंडली फुटबॉल मैच में शामिल होंगे राहुल गांधी, RGI स्टेडियम पर होगा मुकाबला

Lionel Messi India Tour: लियोनल मेस्सी के ‘GOAT भारत दौरा-2025’ के तहत हैदराबाद में होने वाले कार्यक्रम में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी शामिल होंगे। RGI स्टेडियम में सिंगारेनी RR9 और अपर्णा–मेस्सी ऑल स्टार्स के बीच 15–20 मिनट का फ्रेंडली मैच खेला जाएगा।

Lionel Messi India Tour: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी शनिवार शाम राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय (RGI) क्रिकेट स्टेडियम में महान फुटबॉलर लियोनल मेस्सी के ‘GOAT भारत दौरा-2025’ कार्यक्रम में शामिल होंगे. कांग्रेस की तेलंगाना इकाई के सूत्रों ने यह जानकारी दी.

सिंगारेनी RR9 और अपर्णा–मेस्सी ऑल स्टार्स के बीच होगा फ्रेंडली मैच

इस अवसर पर सिंगारेनी RR9 और अपर्णा–मेस्सी ऑल स्टार्स के बीच एक मैत्री मैच खेला जाएगा. दोनों टीम 15–20 मिनट का फ्रेंडली मैच खेलेंगी. फुटबॉल के शौकीन मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और मेस्सी मैच शुरू होने से 5 मिनट पहले एक साथ फुटबॉल को ड्रिबल करेंगे.

सूत्रों के अनुसार, राहुल गांधी शाम 4.30 बजे एक विशेष विमान से हैदराबाद पहुंचेंगे और ताज फलकनुमा पैलेस होटल जाएंगे, जहां मेस्सी ठहरे हुए हैं. मैच देखने के बाद राहुल गांधी रात 10:30 बजे राष्ट्रीय राजधानी रवाना हो जाएंगे.

सुरक्षा के लिए तैनात होंगे 3000 जवान

बता दें कि आरजीआई क्रिकेट स्टेडियम में कार्यक्रम के मद्देनजर व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए जा रहे हैं. राचकोंडा पुलिस आयुक्त सुधीर बाबू ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए 3,000 जवान तैनात किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: Mohan Bhagwat Statement: ‘पैसा कमाओ, लेकिन देश को मत भूलो’, संघ प्रमुख मोहन भागवत बोले-‘राष्ट्र निर्माण के लिए साधु बनना जरूरी नहीं है’

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular