Rahul Gandhi On EC: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को कर्नाटक के एक विधानसभा क्षेत्र का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर धांधली करके बीजेपी को फायदा पहुंचाया गया. उन्होंने ‘वोट चोरी’ शीर्षक से पत्रकारों के समक्ष कर्नाटक के महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र के मतदाता सूची के आंकड़ों की प्रस्तुति दी और धांधली का दावा किया.
चुनाव धांधली के सबूत एकत्र करने में लगे 6 महीने: राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव धांधली के सबूत एकत्र करने में कुल 6 महीने का समय लगा है. उन्होंने दावा किया कि निर्वाचन आयोग मतदाता सूचियों को ‘मशीन के पढ़ने योग्य’ (मशीन रीडेबल) डेटा उपलब्ध नहीं करा रहा है ताकि ये सब पकड़ा नहीं जा सके.
‘एक पते पर 50-50 मतदाता’
राहुल गांधी ने कहा कि उनकी टीम ने बेंगलुरु मध्य लोकसभा सीट के महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र के डेटा का विश्लेषण किया और फिर गड़बड़ी का पता किया. उन्होंने दावा किया कि भाजपा बेंगलुरु मध्य लोकसभा सीट के सभी 7 विधानसभा क्षेत्रों में 6 में पिछड़ गई, लेकिन महादेवपुरा में उसे एकतरफा वोट मिला. लोकसभा चुनाव में महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र में 1,00,250 मतों की चोरी की गई। उन्होंने कहा, ‘एक पते पर 50-50 मतदाता थे. कई जगहों पर नाम एक थे, फोटो अलग-अलग थे.
#WATCH दिल्ली: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "… महाराष्ट्र में, 5 महीनों में 5 साल से ज़्यादा मतदाताओं के जुड़ने से हमारा संदेह बढ़ा और फिर शाम 5 बजे के बाद मतदान में भारी उछाल आया… लोकसभा में हमारा गठबंधन पूरी तरह से साफ़ हो गया। यह बेहद… pic.twitter.com/6XJrQ7i9qW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 7, 2025
कांग्रेस नेता ने कहा, ‘हमारे संविधान में जो बातें निहित हैं वो इस तथ्य पर आधारित हैं कि एक व्यक्ति को एक वोट का अधिकार होगा. सवाल यह है कि अब यह विचार कितना सुरक्षित है कि एक व्यक्ति को एक वोट अधिकार मिलेगा?
‘BJP इकलौती ऐसी पार्टी जिसके खिलाफ सत्ता विरोधी माहौल नहीं होता’
राहुल गांधी ने कहा, ‘पिछले कुछ समय से जनता में एक संदेह था. सत्ता विरोधी माहौल दल के खिलाफ होता है, लेकिन भाजपा इकलौती ऐसी पार्टी जिसके खिलाफ यह माहौल नहीं होता. उन्होंने महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव का उल्लेख करते हुए कहा कि सर्वेक्षण कुछ कह रहे थे, लेकिन नतीजे कुछ और हो गए. जब EVM नहीं था तो पूरा देश एक दिन वोट करता था, लेकिन आज के जमाने में कई चरणों में मतदान होता है. ऐसे में लंबे समय से संदेह की स्थिति थी. ‘
#WATCH दिल्ली: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "… सत्ता-विरोधी भावना एक ऐसी चीज है जो हर लोकतंत्र में हर पार्टी को प्रभावित करती है। लेकिन किसी कारण से, भाजपा लोकतांत्रिक ढांचे में एकमात्र ऐसी पार्टी है जो मूल रूप से सत्ता-विरोधी भावना से ग्रस्त… pic.twitter.com/6ll3yrjIev
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 7, 2025
‘महाराष्ट्र में 5 महीनों के भीतर इतने मतदाताओं के नाम जोड़ दिए गए’
राहुल गांधी ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव के बाद महाराष्ट्र में 5 महीनों के भीतर इतने मतदाताओं के नाम जोड़ दिए गए, जो पहले 5 साल की अवधि में नहीं जोड़े गए थे. उन्होंने कहा, ‘महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव के दौरान 1 करोड़ मतदाता बढ़ गए. हम निर्वाचन आयोग के पास गए. हमने पूरी निश्चितता के साथ यह कहा कि महाराष्ट्र में चुनाव की चोरी की गई. उनके अनुसार, निर्वाचन आयोग ने ‘मशीन से पढ़ने योग्य’ (मशीन रीडबल) मतदाता सूची देने से इनकार कर दिया. पहले हमारे पास इसका सबूत नहीं था कि भाजपा के साथ मिलकर धांधली की जा रही है. इसके बाद हमने इसका पता लगाने का फैसला किया.’
#WATCH दिल्ली: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "… ऐसे 40 हजार वोटर हैं जिनके पते शून्य है या फिर है ही नहीं… अलग-अलग नाम और अलग-अलग परिवार के लोग और जब हम वहां जाते हैं तो पता चलता है कि वहां कोई रहता ही नहीं है… चुनाव आयोग के मुताबिक इन पतों… pic.twitter.com/d9Le0EjBTl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 7, 2025
राहुल गांधी ने किया था चुनाव आयोग के वोट चोरी में शामिल होने का दावा
राहुल गांधी ने बीते 1 अगस्त को दावा किया था कि निर्वाचन आयोग ‘वोट चोरी’ में शामिल है और इस बारे में उनके पास ऐसा पुख्ता सबूत है जो ‘एटम बम’ की तरह है जिसके फटने पर आयोग को कहीं छिपने की जगह नहीं मिलेगी. निर्वाचन आयोग ने उनके आरोपों को आधारहीन और निंदनीय करार दिया था तथा कहा था कि अब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने आयोग और उसके कर्मचारियों को धमकाना भी शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़ें: Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर के उधमपुर में बड़ा हादसा, सीआरपीएफ का वाहन नाले में गिरा, 3 जवानों की मौत, 15 घायल