Friday, April 25, 2025
HomeNational NewsPahalgam Terror Attack: श्रीनगर पहुंचे राहुल, पहलगाम आतंकी हमले में घायल हुए...

Pahalgam Terror Attack: श्रीनगर पहुंचे राहुल, पहलगाम आतंकी हमले में घायल हुए लोगों से करेंगे मुलाकात

Rahul Gandhi in Srinagar: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को पहलगाम आतंकी हमले में घायल लोगों से मिलने श्रीनगर पहुंचे। वह बादामीबाग स्थित सेना के बेस अस्पताल का दौरा कर सकते हैं।

Pahalgam Attack: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पहलगाम आतंकी हमले में घायल हुए लोगों से मिलने के लिए शुक्रवार को कश्मीर पहुंचे. कांग्रेस के एक नेता ने यह जानकारी दी. पार्टी के नेता ने कहा कि 22 अप्रैल को हुए हमले में घायल लोगों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने के लिए राहुल यहां बादामीबाग छावनी में सेना के बेस अस्पताल का दौरा कर सकते हैं. इस हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे. हमले में कई लोग घायल हुए थे.

उपराज्यपाल और सीएम उमर अब्दुल्ला से कर सकते मुलाकात

कांग्रेस नेता ने कहा कि गांधी विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों से भी मिलेंगे. उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष गांधी जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के साथ व्यक्तिगत मुलाकात कर सकते हैं. कांग्रेस नेता ने कहा कि गांधी हमले और उसके बाद की स्थिति के मद्देनजर कश्मीरियों समेत देश के लोगों के ‘घावों पर मरहम लगाने’ का संदेश लेकर आए हैं.

राहुल गांधी सर्वदलीय बैठक में भी शामिल हुए थे

राहुल गांधी हमले के बाद गुरुवार को बुलाई गई कांग्रेस कार्यसमिति की महत्वपूर्ण बैठक में भाग लेने के लिए अमेरिका की अपनी यात्रा बीच में ही छोड़ कर स्वदेश लौट आए थे. उन्होंने इस भयानक आतंकवादी हमले के बारे में सभी दलों को जानकारी देने के लिए सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में भी भाग लिया.

इसे भी पढ़ें: Pahalgam Terror Attack: पाकिस्तान, बांग्लादेश जैसे देशों पर पूर्ण लगाम कसने का समय आ गया, आतंक को पोषित करने वालों को जमींदोज करना ही होगा

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular