Trump Tariff Issue : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) के टैरिफ मुद्दे को उठाया है। उन्होंने कहा है कि वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) की एक टिप्पणी को लेकर शनिवार को दावा किया कि ट्रंप की व्यापार शुल्क संबंधी समयसीमा के सामने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आसानी से झुक जाएंगे।

भारत समयसीमा के आधार पर कोई व्यापार समझौता नहीं करता : पीयूष गोयल
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री गोयल ने शुक्रवार को कहा था कि भारत समयसीमा के आधार पर कोई व्यापार समझौता नहीं करता है और अमेरिका के साथ प्रस्तावित व्यापार समझौते को तभी स्वीकार करेगा जब यह पूरी तरह अंतिम रूप ले लेगा, ठीक से संपन्न होगा और राष्ट्रहित में होगा।
BREAKING NEWS 🔥
— Amock_ (@Amockx2022) April 3, 2025
Rahul Gandhi tore apart Modi govt on the 26% Trump tariff imposition on India
"The history of BJP is to bow down, while Congress knows since Indira Gandhi time how to deal with foreign policy" 🫡
Full Belt Treatment on #TrumpTariffs, Must Watch and Share. pic.twitter.com/kv79n5PfWG
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने उनके इस बयान को लेकर ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, पीयूष गोयल जितना चाहें अपनी छाती पीट सकते हैं, मेरे शब्दों पर गौर करें, ट्रंप की शुल्क संबंधी समयसीमा के सामने मोदी आसानी से झुक जाएंगे।
10 फीसदी मूल शुल्क अब भी लागू
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत से आयात होने वाले उत्पादों पर दो अप्रैल को 26 प्रतिशत का अतिरिक्त जवाबी शुल्क लगा दिया था। हालांकि, कुछ दिन बाद ही इसे 90 दिन के लिए यानी नौ जुलाई तक टाल दिया गया था। इस बीच, अमेरिका द्वारा लगाया गया 10 प्रतिशत मूल शुल्क अब भी लागू है।
आगामी नौ जुलाई की समयसीमा खत्म होने के पहले भारत और अमेरिका एक अंतरिम व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने की कोशिशों में लगे हुए हैं। इसके लिए दोनों पक्षों के अधिकारियों और मंत्रियों के स्तर पर कई दौर की वार्ताएं हो चुकी हैं।