Wednesday, August 6, 2025
HomePush NotificationRahul Gandhi: मानहानि मामले में राहुल गांधी को मिली बड़ी राहत, चाईबासा...

Rahul Gandhi: मानहानि मामले में राहुल गांधी को मिली बड़ी राहत, चाईबासा की अदालत ने दी जमानत

Rahul Gandhi: मानहानि मामले में चाईबासा की अदालत से कांग्रेस नेता राहुल गांधी को बड़ी राहत मिली है. चाईबासा में MP-MLA कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी है. यह मामला अमित शाह के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी से जुड़ा है. इसको लेकर 9 जुलाई 2018 को प्रताप कटिहार ने सीजेएम कोर्ट में मानहानि का मामला दर्ज कराया था.

झारखंड HC में विशेष अदालत के आदेश को दी थी चुनौती

राहुल गांधी ने 2 जून को झारखंड हाईकोर्ट में विशेष अदालत के उस आदेश को चुनौती दी थी, जिसमें उन्हें 26 जून को पेश होने का निर्देश दिया गया था. कांग्रेस सांसद के वकील ने 10 जून को हाईकोर्ट को सूचित किया था कि उनके मुवक्किल निर्धारित दिन पर पेश नहीं हो पाएंगे और इसके बजाय उन्होंने 6 अगस्त की अगली तारीख देने का अनुरोध किया था. उच्च न्यायालय ने उनके अनुरोध को स्वीकार कर लिया था.

क्या है पूरा मामला

राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मामला प्रताप कुमार नामक व्यक्ति द्वारा दायर किया गया है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि उन्होंने 2018 में चाईबासा में आयोजित एक रैली के दौरान शाह के खिलाफ मानहानिकारक बयान दिए थे।

ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi On Us Tariff :’अडानी के कारण पीएम मोदी ट्रंप के सामने चुप हैं’, राहुल गांधी ने US टैरिफ को लेकर सरकार को घेरा

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular