Wednesday, July 23, 2025
HomeNational NewsOperation Sindoor : अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के दावे पर राहुल गांधी का...

Operation Sindoor : अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के दावे पर राहुल गांधी का बड़ा हमला, कहा- प्रधानमंत्री खामोश, दाल में कुछ काला है

लोकसभा में राहुल गांधी ने कहा कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने 25 बार ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को रुकवाने का दावा किया, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी चुप हैं, जिससे ‘दाल में कुछ काला है’। उन्होंने मोदी सरकार पर विदेश नीति की विफलता और सैन्य संघर्ष के दौरान अंतरराष्ट्रीय समर्थन न मिलने का आरोप लगाया। राहुल ने ऑपरेशन के बारे में स्पष्टता मांगते हुए सरकार को कटघरे में खड़ा किया।

Operation Sindoor : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बुधवार को कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) रुकवाने का दावा 25 बार किया है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) कोई बयान नहीं दे रहे, जिससे स्पष्ट है कि दाल में कुछ काला है।

मोदी सरकार ने विदेश नीति की धज्जियां उड़ा दी हैं : राहुल गांधी

राहुल ने यह आरोप भी लगाया कि मोदी सरकार ने विदेश नीति की धज्जियां उड़ा दी हैं और पाकिस्तान के साथ सैन्य संघर्ष के दौरान किसी देश ने भारत का समर्थन नहीं किया। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, पूरी दुनिया जानती है कि ट्रंप ने युद्धविराम करवाया है…हम रक्षा से जुड़ी समस्याओं, रक्षा उद्योग और ऑपरेशन सिंदूर के संदर्भ में चर्चा करना चाहते हैं। हालात अच्छे नहीं है, पूरा देश जानता है। उन्होंने प्रधानमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा, जो अपने आप को देशभक्त कहते हैं वो भाग खड़े हुए हैं। प्रधानमंत्री एक बयान नहीं दे पा रहे हैं। ट्रंप ने 25 बार बोला है कि मैंने युद्धविराम करवाया है। ट्रंप कौन होते हैं युद्धविराम कराने वाले। प्रधानमंत्री ने इस पर एक बार भी बयान नहीं दिया है।

ऑपरेशन सिंदूर जारी और कह रहे हैं जीत हो गई : राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा, आप कह रहे हैं कि ऑपरेशन सिंदूर जारी है और फिर कह रहे हैं जीत हो गई। या तो ऑपरेशन सिंदूर जारी है या फिर जीत हो गई। दूसरी तरफ ट्रंप कहते हैं कि ऑपरेशन सिंदूर उन्होंने रुकवाया। दाल में कुछ काला है। उन्होंने आरोप लगाया, इस सरकार ने हमारी विदेश नीति की धज्जियां उड़ा दीं। किसी ने हमे समर्थन नहीं दिया।

दरअसल ट्रंप ने कई बार यह दावा किया है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच मई महीने में हुए सैन्य संघर्ष को व्यापार समझौते के जरिए रुकवाया था। दूसरी तरफ भारत का कहना है कि पाकिस्तान के सैन्य अभियान महानिदेशक (डीजीएमओ) के संपर्क करने के बाद सैन्य कार्रवाई रोकने पर विचार किया गया।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular