Tuesday, April 29, 2025
HomePush NotificationPahalgam Attack: पहलगाम हमले पर संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग,...

Pahalgam Attack: पहलगाम हमले पर संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र

Parliament Special Session on Pahalgam Attack : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है, ताकि आतंकवाद के खिलाफ सामूहिक संकल्प और इच्छाशक्ति का प्रदर्शन किया जा सके।

Parliament Special Session: कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से आग्रह किया है कि पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद पैदा हालात के मद्देनजर संसद के दोनों सदनों का विशेष सत्र बुलाया जाए ताकि आतंकवाद के खिलाफ सामूहिक संकल्प एवं इच्छाशक्ति को व्यक्त किया जा सके. पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर यह आग्रह किया है.

जयराम रमेश ने सोशल मीडिया पर शेयर किया पत्र

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने इस पत्र को साझा करते हुए सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा,’कांग्रेस अध्यक्ष एवं राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार रात प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुए क्रूर आतंकवादी हमले से उत्पन्न स्थिति से निपटने की सामूहिक इच्छाशक्ति प्रदर्शित करने के लिए संसद के दोनों सदनों का एक विशेष सत्र जल्द से जल्द बुलाया जाए.’

खरगे ने पत्र में क्या लिखा?

खरगे ने पत्र में कहा, ‘इस समय एकता और एकजुटता जरूरी है और ऐसे में विपक्ष का मानना है कि संसद के दोनों सदनों का विशेष सत्र जल्द से जल्द बुलाया जाए. यह 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में निर्दोष नागरिकों पर हुए क्रूर आतंकवादी हमले से निपटने के लिए हमारे सामूहिक संकल्प और इच्छाशक्ति की एक मजबूत अभिव्यक्ति होगी. उन्होंने कहा,’हमें आशा है कि सत्र बुलाया जाएगा.’

राहुल गांधी ने भी प्रधानमंत्री को लिखा पत्र

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि संसद के दोनों सदनों का विशेष सत्र जल्द से जल्द बुलाया जाए. पत्र में कहा गया है, “इस महत्वपूर्ण समय में भारत को यह दिखाना चाहिए कि हम आतंकवाद के खिलाफ हमेशा एकजुट हैं.”

इसे भी पढ़ें: India Pak Tension: नापाक हरकत से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, लगातार 5वें दिन किया सीजफायर का उल्लंघन, भारतीय सेना ने दिया माकूल जवाब

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular