Thursday, December 4, 2025
HomeNational NewsRahul Gandhi: पुतिन के दौरे से पहले राहुल गांधी का मोदी सरकार...

Rahul Gandhi: पुतिन के दौरे से पहले राहुल गांधी का मोदी सरकार पर बड़ा आरोप, ‘हमें विदेशी मेहमानों से मिलने नहीं दिया जाता’

Rahul Gandhi ने पुतिन के भारत दौरे से पहले मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि विदेशी मेहमानों से विपक्षी नेता की मुलाकात की परंपरा को जानबूझकर खत्म किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अटल वाजपेयी और मनमोहन सिंह के कार्यकाल में यह परंपरा बनी रही, लेकिन अब सरकार विदेशी नेताओं को उनसे मिलने नहीं देती।

Rahul Gandhi: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारत दौरे की पृष्ठभूमि में गुरुवार को दावा किया कि विदेशी मेहमानों से विपक्षी नेता के मिलने की परंपरा रही है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसका पालन नहीं कर रहे हैं जिससे उनकी असुरक्षा की भावना जाहिर होती है. उन्होंने यह भी कहा कि जब कोई विशिष्ट विदेशी मेहमान भारत आता है या वह विदेश जाते हैं तो सरकार की तरफ से कहा जाता है कि उनसे (राहुल से) मुलाकात नहीं होनी चाहिए.

राहुल गांधी ने लगाया बड़ा आरोप

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने संसद परिसर में पत्रकारों से कहा, ‘आमतौर पर यह परंपरा रही है कि जो विदेशी मेहमान भारत आते हैं उनकी नेता प्रतिपक्ष से मुलाकात होती है. यह अटल बिहारी वाजपेयी के समय होता था और मनमोहन सिंह के समय भी होता था. आजकल यह होता है कि जब बाहर से कोई आता है या मैं कहीं बाहर जाता हूं तो सरकार सुझाव देती है कि बाहर से आने वाले अतिथि या उनके (राहुल के) बाहर जाने पर वहां के लोग नेता प्रतिपक्ष से नहीं मिलें.’

‘सरकार नहीं चाहती कि विपक्ष के लोग बाहर के लोगों से मिलें’

उनका कहना था कि सरकार यह हर बार करती है. राहुल गांधी ने कहा, ‘हिंदुस्तान का प्रतिनिधित्व हम भी करते हैं, सिर्फ सरकार नहीं करती है. सरकार नहीं चाहती कि विपक्ष के लोग बाहर के लोगों से मिलें.’ उन्होंने दावा किया, ‘यह परंपरा है, लेकिन मोदी इसका पालन नहीं कर रहे हैं, विदेश मंत्रालय पालन नहीं कर रहा है. यह उनकी असुरक्षा की भावना है.’

ये भी पढ़ें: IND vs SA: नंबर 4 पर बल्लेबाजी को लेकर रुतुराज गायकवाड़ का बड़ा बयान, विराट कोहली के साथ खेलने का मौका मिलने पर कही ये बात

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular