Monday, April 21, 2025
HomePush NotificationRahul Gandhi on ECI: राहुल गांधी ने अमेरिका में चुनाव आयोग की...

Rahul Gandhi on ECI: राहुल गांधी ने अमेरिका में चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर फिर उठाए सवाल, बोले ‘समझौता कर लिया है’, सिस्टम में कुछ गड़बड़ है’, महाराष्ट्र चुनाव का किया जिक्र

Rahul Gandhi on ECI: अमेरिका दौरे पर गए राहुल गांधी ने एक बार फिर चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने यह भी कहा कि सिस्टम में बहुत कुछ गड़बड़ है।

Rahul Gandhi On Election Commission: अमेरिका के दौरे पर गए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर चुनाव आयोग पर सवाल उठाए हैं. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का हवाला देते हुए आरोप लगाया है कि निर्वाचन आयोग ने ‘समझौता कर लिया है’ और ‘प्रणाली में कुछ गड़बड़ है. वहीं बीजेपी ने उनकी इस कथित टिप्पणी को लेकर उन्हें देशद्रोही करार दिया और नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई को लेकर निर्वाचन आयोग पर अपनी भड़ास निकालने का आरोप लगाया.

राहुल गांधी ने कही ये बात

राहुल गांधी शनिवार को अमेरिका पहुंचे. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने रविवार को यहां एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दावा किया कि सरल शब्दों में कहें तो महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में राज्य में वयस्कों की संख्या से ज्यादा लोगों ने मतदान किया. उन्होंने कहा, ‘निर्वाचन आयोग ने हमें शाम 5:30 बजे तक के मतदान के आंकड़े दिए और शाम 5:30 बजे से 7:30 बजे के बीच 65 लाख मतदाताओं ने मतदान कर दिया. ‘

‘वीडियोग्राफी न हो सके इसके लिए कानून भी बदल दिया’

कांग्रेस नेता ने कहा कि इतने समय में इतने अधिक लोगों का मतदान केंद्र तक पहुंच कर वोट डालना संभव नहीं है. एक मतदाता को मतदान करने में लगभग 3 मिनट लगते हैं और अगर हिसाब लगाएं तो इसका मतलब है कि मतदाताओं की कतारें देर रात 2 बजे तक लगी रही होंगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उन्होंने कहा, जब हमने उनसे वीडियोग्राफी के लिए कहा, तो उन्होंने न केवल इनकार कर दिया, बल्कि उन्होंने कानून भी बदल दिया ताकि अब हमें वीडियोग्राफी के लिए कहने की अनुमति न मिले.यह हमारे लिए बिल्कुल स्पष्ट है कि निर्वाचन आयोग ने समझौता कर लिया है और यह भी स्पष्ट है कि प्रणाली में कुछ गड़बड़ है. मैं कई बार यह बात कह चुका हूं.’

बीजेपी ने राहुल गांधी के बयान पर साधा निशाना

राहुल गांधी की टिप्पणी पर निशाना साधते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने नई दिल्ली में कहा, ”आप प्रवर्तन निदेशालय (की ‘नेशनल हेराल्ड’ मामले में कार्रवाई) की वजह से निर्वाचन आयोग पर भड़ास निकाल रहे हैं. ऐसा करने से कुछ हासिल नहीं होगा. ईडी आपको नहीं छोड़ेगी क्योंकि एजेंसियां ​​तथ्यों के आधार पर काम करती हैं. आपको नहीं छोड़ा जाएगा. आप और आपकी मां को अपराध के जरिए अर्जित आय के साथ पकड़ा जाएगा और जेल भेजा जाएगा.”

बीजेपी ने राहुल गांधी को बताया देशद्रोही

पात्रा ने कहा, ‘आप देशद्रोही हैं, सिर्फ इसलिए नहीं कि आपने विदेशी धरती पर भारतीय संस्थाओं और भारतीय लोकतंत्र का अपमान किया है बल्कि इसलिए भी कि आपने और आपकी मां ने नेशनल हेराल्ड मामले में देश के करोड़ों रुपये का गबन किया है.

ED ने नेशनल हेराल्ड केस में दाखिल की है चार्जशीट

बता दें कि ईडी ने हाल में ‘नेशनल हेराल्ड’ मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी तथा अन्य के खिलाफ नई दिल्ली की एक विशेष अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया था, जिसमें उन पर कथित तौर पर 988 करोड़ रुपये के धन शोधन का आरोप लगाया गया है. धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की विभिन्न धाराओं के तहत 9 अप्रैल को दायर अभियोजन पक्ष की शिकायत में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को आरोपी नंबर एक और उनके बेटे तथा सांसद राहुल गांधी, जो लोकसभा में विपक्ष के नेता भी हैं, को आरोपी नंबर दो के रूप में नामित किया गया है.

इसें भी पढ़ें: SC on Nishikant Dubey: निशिकांत दुबे के खिलाफ अवमानना ​​का केस चलाने की मंजूरी पर बोला सुप्रीम कोर्ट, ‘इसके लिए हमारी इजाजत की जरूरत नहीं’

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments