Friday, December 27, 2024
Homeराज-नीतिLok Sabha Election 2024 : Rahul Gandhi ने युवाओं और किसानों...

Lok Sabha Election 2024 : Rahul Gandhi ने युवाओं और किसानों के लिए किए बड़े ऐलान,पढ़ें बड़ी घोषणाएं

जयपुर, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आगामी लोकसभा चुनाव से पहले युवाओं एवं किसानों के लिए दो बड़ी घोषणाएं करते हुए गुरुवार को कहा कि केंद्र में उनकी पार्टी की सरकार बनने पर 30 लाख सरकारी नौकरियां दी जाएंगी और फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर कानूनी गारंटी दी जाएगी.वह अपनी ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के तहत बांसवाड़ा में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे.

कांग्रेस करेगी 5 ऐतिहासिक काम

राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र में सरकार बनने पर कांग्रेस युवाओं के लिए 5 ऐतिहासिक काम करने जा रही है जिनमें भर्ती भरोसा, पहली नौकरी पक्की, पेपर लीक से मुक्ति, ‘गिग इकॉनमी’ में सामाजिक सुरक्षा और युवा रोशनी शामिल हैं.

30 लाख नौकरियों की घोषणा

युवाओं को तीस लाख नौकरियां देने की घोषणा करते हुए राहुल ने कहा, युवाओं के लिए कांग्रेस पार्टी क्या करने जा रही है? सबसे पहला कदम, हमने गिनती की है- हिंदुस्तान में 30 लाख सरकारी पद खाली हैं . मोदी जी इनको भरवाते नहीं है.भाजपा इन्हें भरवाती नहीं है.कांग्रेस के सरकार में आने के बाद एकदम पहला काम होगा कि ये 30 लाख सरकारी नौकरियां हम दे देंगे.उन्होंने कहा कि ‘पहली नौकरी पक्की’ के वादे के तहत केंद्र में कांग्रेस की सरकार आने पर हर ‘ग्रेजुएट’,‘डिप्लोमा धारक’ युवा को सरकारी या निजी कंपनी में एक साल के ‘अप्रेंटिसशिप’ दी जाएगी.

युवाओं को अप्रेंटिसशिप का अधिकार

राहुल गांधी ने आगे कहा, ‘‘हम देश के सभी युवाओं को अप्रेंटिसशिप का अधिकार देने जा रहे हैं. ये अधिकार हर स्नातक, हर डिप्लोमा धारक को मिलेगा। हर स्नातक को निजी कंपनी में, सरकारी ऑफिस में एक साल की अप्रेंटिसशिप दी जाएगी और एक लाख रुपये उसे एक साल में दिया जाएगा.यह मनरेगा जैसा अधिकार होगा.इससे देश में करोड़ों युवाओं को फायदा होगा.उन्हें ट्रेनिंग मिलेगी और एक तरह से पहले साल का रोजगार मिलेगा.

राहुल गांधी की तीसरी बड़ी घोषणा

राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस सरकार में आने पर पेपर लीक के खिलाफ सख्त कानून लाएगी और परीक्षा आयोजित करवाने के तरीकों का मानकीकरण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि परीक्षाओं के आयोजन में निजी कंपनियों का दखल बंद किया जाएगा.

गिग वर्कर्स’ के लिए सामाजिक सुरक्षा कानून

राहुल ने ओला, उबर, स्विगी, जोमैटो, अमेजन आदि कंपनियों के लिए चालक, गार्ड एवं प्रतिनिधियों के रूप में काम करने वाले ‘गिग वर्कर्स’ के लिए सामाजिक सुरक्षा कानून लाने की घोषणा भी की.उन्होंने कहा कि राजस्थान में पिछली कांग्रेस सरकार ने ऐसा कानून बनाया था.राजस्थान में इनकी रक्षा, इनकी पेंशन, इनकी सामाजिक सुरक्षा के लिए कानून बनाया गया था.जो कानून राजस्थान में बनाया गया था वही कानून हम पूरे देश में लागू करेंगे.”

राहुल गांधी ने की ‘युवा रोशनी’ की घोषणा

इसके अलावा उन्होंने ‘युवा रोशनी’ की घोषणा की जिसके तहत देश के सभी जिलों के लिए 5,000 करोड़ रुपए का स्टार्टअप के लिए फंड दिया जाएगा.कांग्रेस नेता ने कहा,‘‘ये पांच ऐतिहासिक काम हैं… युवाओं के लिए भर्ती भरोसा, पहली नौकरी पक्की करना, पेपर लीक से मुक्ति, गिग कर्मियों के लिए सामाजिक सुरक्षा एवं ‘युवा रोशनी’के तहत जिलों में स्टार्टअप के लिए 5,000 करोड़ रुपए .ये हम आपके लिए करने जा रहे हैं.”

किसानों के लिए न्यूनतम MSP की कानूनी गारंटी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी के घोषणापत्र में किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के लिए कानूनी गारंटी देने का वादा किया गया है.उन्होंने कहा,‘‘हमने अपने घोषणा पत्र में किसानों के लिए एक ऐतिहासिक काम किया है. पहली बार हिंदुस्तान में किसानों को MSP के लिए कानूनी गारंटी देने का वादा किया गया है.किसानों के आंदोलन की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा,‘‘दिल्ली कूच कर रहे किसानों की मांग हमने अपने घोषणा पत्र में पूरी कर दी है.आदिवासियों की जल, जंगल की लड़ाई हमारी लड़ाई है.आपके साथ हम खड़े हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments