Putin SCO Summit 2025: SCO समिट में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन में संकट को हल करने के लिए चीन और भारत के प्रयासों की सराहना की. इसके साथ ही उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से अलास्का की मुलाकात को लेकर कहा-‘मैं अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के साथ अपनी अलास्का बैठक के विवरण द्विपक्षीय बैठकों के दौरान नेताओं को बताऊंगा.
चीन के तियानजिन में शंघाई सहयोग परिषद (SCO) के सदस्यों के सत्र में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा, "मैं अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के साथ अपनी अलास्का बैठक के विवरण द्विपक्षीय बैठकों के दौरान नेताओं को बताऊँगा। मैं मास्को के इस रुख को दोहरा रहा हूँ कि यूक्रेन में संकट… pic.twitter.com/vauDMRFjx1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 1, 2025
पुतिन ने यूक्रेन जंग की असल वजह बताते हुए कहा-‘मैं मास्को के इस रुख को दोहरा रहा हूं कि यूक्रेन में संकट किसी ‘आक्रमण’ के कारण नहीं, बल्कि यूक्रेन के पश्चिमी सहयोगियों द्वारा समर्थित कीव में तख्तापलट के परिणामस्वरूप उत्पन्न हुआ है. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के साथ अलास्का शिखर सम्मेलन में बनी सहमति यूक्रेन में शांति का मार्ग प्रशस्त करती है.’
भारत पिछले 4 दशकों से आतंकवाद का दंश झेल रहा है : पीएम मोदी
पीएम मोदी SCO समिट के दौरान अपने संबोधन में आतंकवाद का मुद्दा उठाया, उन्होंने कहा, “भारत पिछले 4 दशकों से आतंकवाद का दंश झेल रहा है. हाल ही में, हमने पहलगाम में आतंकवाद का घिनौना रूप देखा. इस दुख की घड़ी में जो मित्र देश हमारे साथ खड़े रहे मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं. यह हमला मानवता में विश्वास रखने वाले हर देश और व्यक्ति को खुली चुनौती थी. ऐसे में प्रश्न उठना स्वाभाविक है कि क्या कुछ देशों द्वारा आतंकवाद को खुला समर्थन हमें स्वीकार्य हो सकता है. हमें स्पष्ट रूप से और एक स्वर में कहना होगा कि आतंकवाद पर कोई भी दोहरा मापदंड स्वीकार्य नहीं होंगे.”
आतंकवाद, अलगाववाद और अतिवाद बड़ी चुनौतियां : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा-‘सुरक्षा, शांति और स्थिरता किसी भी देश के विकास का आधार हैं. लेकिन आतंकवाद, अलगाववाद और अतिवाद बड़ी चुनौतियां हैं. आतंकवाद केवल किसी किसी देश की सुरक्षा के लिए ही नहीं, बल्कि पूरी मानवता के लिए एक साझा चुनौती है. कोई देश, कोई समाज, कोई नागरिक इससे खुद को सुरक्षित नहीं समझ सकता. इसलिए, भारत ने आतंकवाद से लड़ाई में एकता पर ज़ोर दिया है. भारत ने संयुक्त सूचना अभियान का नेतृत्व करके अल-कायदा और उससे जुड़े आतंकवादी संगठनों से लड़ने की पहल की. हमने आतंकवाद के वित्तपोषण के खिलाफ आवाज़ उठाई. इसमें मिले समर्थन के लिए मैं आभार व्यक्त करता हूं.”
रणनीतिक संवाद बनाए रखना चाहिए: जिनपिंग
SCO समिट में अपने उद्घाटन भाषण में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा, “SCO के सभी सदस्य देश मित्र और साझेदार हैं. हमें अपने मतभेदों का सम्मान करना चाहिए, रणनीतिक संवाद बनाए रखना चाहिए, आम सहमति बनानी चाहिए और एकजुटता एवं सहयोग को मज़बूत करना चाहिए. हमें सहयोग के दायरे को और बड़ा बनाना चाहिए और प्रत्येक देश की क्षमताओं का पूरा उपयोग करना चाहिए ताकि हम क्षेत्र में शांति, स्थिरता, विकास और समृद्धि के लिए अपनी ज़िम्मेदारी पूरी कर सकें.”
ये भी पढ़ें: Jammu Kashmir के पुंछ में LoC पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सेना ने की इलाके की घेराबंदी, सर्च ऑपरेशन जारी