Thursday, May 1, 2025
HomeUser Interest CategoryIPL-CricketIPL 2025: पंजाब किंग्स के लिए बुरी खबर, इस स्टार ऑलराउंडर की...

IPL 2025: पंजाब किंग्स के लिए बुरी खबर, इस स्टार ऑलराउंडर की उंगली में फ्रैक्चर, IPL से हो सकता है बाहर

पंजाब किंग्स को बड़ा झटका लगा है, स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल की उंगली में फ्रैक्चर हो गया है और वे IPL 2025 के शेष मैचों से बाहर हो सकते हैं।

IPL 2025, PBKS: पंजाब किंग्स के ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला ग्लेन मैक्सवेल की ऊंगली में फ्रेक्चर हो गया है और वह IPL के बाकी मैचों से बाहर हो सकते हैं. मैक्सवेल को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पिछले मैच में चोट लगी जिसमें वह 7 रन बनाकर आउट हो गए थे. उनकी जगह चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ कल रात को सूर्यांश शेडगे ने खेला जिसमें पंजाब को 4 विकेट से जीत मिली.

ग्लेन मैक्सवेल की उंगली में फ्रैक्चर

मैक्सवेल के साथी ऑस्ट्रेलियाई और पंजाब किंग्स के क्रिकेटर मार्कस स्टोइनिस ने जियोस्टार से कहा, ‘बदकिस्मती से मैक्सवेल की ऊंगली में फ्रेक्चर हो गया है . उसे लगा नहीं था कि चोट इतनी गंभीर होगी लेकिन यह है. उसका स्कैन कराया गया और नतीजा अच्छा नहीं है. लगता है कि वह अब आगे इस टूर्नामेंट में नहीं खेल सकेगा.’

PBKS के कोच ने की ये बात

पंजाब के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने कहा, ‘हम विकल्प पर फैसला लेंगे. उन्होंने कहा, ‘अभी हमें कुछ मैच और खेलने हैं. अभी हम उपलब्ध खिलाड़ियों में से ही विकल्प तलाश रहे हैं. हमारे पास अजमतुल्लाह उमरजइ, आरोन हार्डी और जेवियर बार्टलेट है. हम हालात के अनुरूप टीम संयोजन बनाते हैं.’

इसे भी पढ़ें: खौफ के साए में पाकिस्तान, 2022 से खाली पड़े NSA के पद पर की नियुक्ति, ISI चीफ मोहम्मद असीम मलिक को दी जिम्मेदारी

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular