Wednesday, April 16, 2025
HomeInterestsIPL-CricketPBKS vs CSK: पंजाब किंग्स के इस खिलाड़ी पर BCCI ने ठोका...

PBKS vs CSK: पंजाब किंग्स के इस खिलाड़ी पर BCCI ने ठोका जुर्माना, आचार संहिता के उल्लंघन पर एक डिमेरिट अंक भी जोड़ा

Glenn Maxwell fined: पंजाब किंग्स के ग्लेन मैक्सवेल पर CSK के खिलाफ IPL मैच में आचार संहिता के उल्लंघन के चलते 25% मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट अंक भी जोड़ा गया है। उन्होंने धारा 2.2 के तहत लेवल 1 का अपराध स्वीकार किया, जो मैच के दौरान साजोसामान को नुकसान पहुंचाने से जुड़ा है।

PBKS vs CSK, IPL 2025: पंजाब किंग्स के हरफनमौला ग्लेन मैक्सवेल पर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ IPL मैच के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन के कारण मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना और एक डिमेरिट अंक लगाया गया है. मैक्सवेल ने धारा 2.2 के तहत लेवल एक का अपराध स्वीकार कर लिया है जो मैच के दौरान साजोसामान को नुकसान पहुंचाने के संबंध में है.

BCCI ने कही ये बात

BCCI ने एक ईमेल में कहा, ”पंजाब किंग्स के हरफनमौला ग्लेन मैक्सवेल पर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ न्यू PCA स्टेडियम में खेले गए मैच के दौरान IPL आचार संहिता का उल्लंघन करने के कारण मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. इसके अलावा उन पर एक डिमेरिट अंक भी लगाया गया है.”

खराब फॉर्म से जूझ रहे मैक्सवेल

इसमें कहा गया कि ग्लेन मैक्सवेल ने अपराध और मैच रैफरी द्वारा सुनाई गई सजा स्वीकार कर ली है. लेवल एक के अपराध में मैच रैफरी का फैसला अंतिम और सर्वमान्य होता है.” बता दें कि बल्ले और गेंद से फॉर्म के लिये जूझ रहे मैक्सवेल ने चेन्नई के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को दूसरी ही गेंद पर रिटर्न कैच दे दिया था. पंजाब ने हालांकि मैच 18 रन से जीता.

इसे भी पढ़ें: Tahawwur Rana Extradition: मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को जल्द ही लाया जाएगा भारत, भारतीय जांच एजेंसियों की टीम पहुंची अमेरिका

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments