Saturday, March 29, 2025
Homeखेल-हेल्थPBKS vs GT: श्रेयस अय्यर क्यों पूरा नहीं कर पाए शतक, शशांक...

PBKS vs GT: श्रेयस अय्यर क्यों पूरा नहीं कर पाए शतक, शशांक ने किया बड़ा खुलासा, बोले-‘यह कहने के लिए बहुत बड़ा दिल और साहस चाहिए’

Shreyas Iyer 97 not out: गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में श्रेयस अय्यर अपने पहले IPL शतक से चूक गए, अंतिम ओवर में 5 चौके लगाकर शशांक ने टीम को जीत दिलाई, जिससे अय्यर को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला। शशांक ने खुलासा किया कि अय्यर ने उनसे कहा था कि उनके शतक की परवाह किए बिना बड़े शॉट खेलो।

Shashank Singh on Shreyas Iyer: शशांक सिंह की गुजरात टाइटंस के खिलाफ अंतिम ओवर में आक्रामक बल्लेबाजी के कारण श्रेयस अय्यर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपने पहले शतक से चूक गए लेकिन इस बल्लेबाज ने बाद में खुलासा किया कि पंजाब किंग्स के कप्तान ने ही उन्हें उनके शतक की परवाह के बिना बड़े शॉट खेलने की हिदायत दी थी.

शशांक ने अंतिम ओवर में 5 चौके लगाकर दिलाई जीत

जब पंजाब की पारी का 20वां ओवर शुरू हुआ तब श्रेयस अय्यर 97 रन बनाकर नॉन स्ट्राइकर छोर पर खड़े थे. शशांक ने मोहम्मद सिराज के इस ओवर में 5 चौके लगाए जिससे अय्यर को बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला. नाबाद 44 रन की पारी खेलने वाले शशांक ने कहा कि अय्यर ने उन्हें स्ट्राइक रोटेट करने के लिए नहीं कहा था.

‘श्रेयस ने कहा मेरे शतक की चिंता मत करो’

पंजाब किंग्स की 11 रन से जीत के बाद शशांक ने पत्रकारों से कहा, ” ईमानदारी से कहूं तो मैंने स्कोरबोर्ड नहीं देखा. लेकिन पहली गेंद पर चौका लगाने के बाद मैंने स्कोरबोर्ड देखा और श्रेयस 97 रन पर थे. उन्होंने कहा, ‘‘मैंने कुछ नहीं कहा. वह मेरे पास आए और मुझसे कहा, शशांक मेरे शतक की चिंता मत करो. निश्चित तौर पर मैं उनसे कहने जा रहा था कि क्या मुझे 1 रन लेकर स्ट्राइक उन्हें देनी चाहिए.”

शशांक ने कहा, ”यह कहने के लिए बहुत बड़ा दिल और साहस चाहिए क्योंकि टी20 में खासकर आईपीएल में शतक आसानी से नहीं बनते. उन्होंने कहा कि अय्यर का संदेश स्पष्ट था कि गेंदबाज पर आक्रमण करते रहो.

”उन परिस्थितियों में इतना निस्वार्थ होना मुश्किल है”

उन्होंने कहा, ”श्रेयस ने मुझसे कहा शशांक जाओ और हर गेंद पर चौका या छक्का लगाने की कोशिश करो. इससे मुझे और भी अधिक आत्मविश्वास मिला. हम सभी जानते हैं कि आखिर में यह टीम गेम है लेकिन फिर भी उन परिस्थितियों में इतना निस्वार्थ होना मुश्किल है. लेकिन श्रेयस उनमें से एक है. मैं उन्हें पिछले 10-15 वर्षों से जानता हूं. वह बिल्कुल भी नहीं बदला है.”

इस खबर को भी पढ़ें: Supreme Court: ‘पेड़ों को काटना हत्या से भी बड़ा अपराध’, सुप्रीम कोर्ट ने 454 पेड़ काटने वाले शख्स पर लगाया तगड़ा जुर्माना, 2019 के आदेश को भी लिया वापस

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments