Tuesday, September 2, 2025
HomePush NotificationAAP विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा पुलिस को चकमा देकर फरार, समर्थकों ने...

AAP विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा पुलिस को चकमा देकर फरार, समर्थकों ने की फायरिंग, एक पुलिसकर्मी घायल

AAP विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तारी से पहले पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। भागने के दौरान उनके समर्थकों ने फायरिंग की, जिससे एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। पठानमाजरा पर दुष्कर्म, धोखाधड़ी और धमकाने के आरोप हैं।

Punjab AAP MLA Harmit Singh: आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा मंगलवार को अपने खिलाफ दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तारी के बाद कथित तौर पर अपने समर्थकों की गोलीबारी और पथराव की आड़ में हिरासत से फरार हो गए। पठानमाजरा हरियाणा के करनाल जिले के डाबरी गांव में थे जहां पुलिस दल उन्हें गिरफ्तार करने पहुंचा था.

पटियाला अपराध जांच एजेंसी (CIA) के प्रभारी ने कहा, ‘हमने हरियाणा में पठानमाजरा के आवास पर छापा मारा. उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. लेकिन ग्रामीणों के एक समूह और कुछ शरारती तत्वों ने पुलिस टीम पर पथराव किया और गोलियां चलाईं. उन्होंने बताया कि सनौर के विधायक पठानमाजरा गोलियों और पथराव की आड़ में फरार हो गए. विधायक के साथी बलविंदर सिंह को तीन हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि उसके पास से एक फॉर्च्यूनर भी जब्त की गई है.

पठानमाजरा के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज

इस मामले में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार पठानमाजरा पर दुष्कर्म, धोखाधड़ी और आपराधिक रूप से डराने धमकाने के आरोप दर्ज किए गए हैं. यह मामला जीरकपुर की एक महिला की शिकायत पर दर्ज किया गया था, जिसने आरोप लगाया था कि विधायक ने खुद को तलाकशुदा बताकर उसके साथ संबंध बनाए और बाद में शादीशुदा होते हुए भी 2021 में शादी कर ली. उसने विधायक पर लगातार यौन शोषण, धमकियां देने और उसे ‘अश्लील’ सामग्री भेजने का आरोप लगाया.

FIR दर्ज होने के बाद पठानमाजरा ने कही ये बात

प्राथमिकी के बाद, पठानमाजरा ने फेसबुक पर लाइव आकर पंजाब सरकार की कड़ी आलोचना की और आरोप लगाया कि दिल्ली स्थित आप नेतृत्व ‘पंजाब पर अवैध रूप से शासन कर रहा है. उन्होंने पार्टी के अन्य विधायकों से अपने साथ खड़े होने की अपील की. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस या भाजपा सरकारों के दौरान, केंद्रीय नेतृत्व राज्य के मामलों में आप की तरह हस्तक्षेप नहीं करता था. वे मेरे खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर सकते हैं, मैं जेल में रह सकता हूं, लेकिन मेरी आवाज को दबाया नहीं जा सकता.’

पार्टी पर लगाया विधायकों पर दबाव बनाने की कोशिश का आरोप

रविवार को, पठानमाजरा ने एक वरिष्ठ IAS अधिकारी पर उनके अनुरोध के बावजूद नदियों, खासकर तंगरी नदी की सफाई और गाद निकालने जैसे कदम न उठाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सरकार को लोगों की बात सुननी चाहिए, वरना वे हमें पीटेंग. पठानमाजरा ने यह भी आरोप लगाया कि पार्टी प्रशासन को दुरुस्त करने के बजाय पंजाब के विधायकों को दबाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने पंजाब विधानसभा में कई बार यह मुद्दा उठाया, ज्ञापन दिए और प्रमुख सचिव (जल संसाधन) कृष्ण कुमार से कई बार व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की, लेकिन एक भी सार्थक कदम नहीं उठाया गया.

बता दें कि रविवार को पठानमाजरा के निर्वाचन क्षेत्र के कई गांव बाढ़ की चपेट में थे. उन्होंने इस मौके पर नौकरशाहों पर निशाना साधा और कहा कि वह तंगरी नदी की सफाई और नदियों के किनारों को मजबूत करने के लिए उनके पास की मिट्टी के इस्तेमाल की अनुमति देने की मांग करते रहे हैं, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत मान से कृष्ण कुमार को तुरंत उनके पद से हटाने का भी आग्रह किया.

FIR से मैं डरने वाला नहीं : पठानमाजरा

पठानमाजरा ने सोमवार को दावा किया कि उनकी सुरक्षा वापस ले ली गई है और उनके निर्वाचन क्षेत्र के सभी थाना प्रभारियों और पुलिस चौकी प्रमुखों का तबादला कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि उन्हें इस कार्रवाई का पहले से ही अंदाज़ा था. मैंने कल ही अपने सुरक्षाकर्मियों से कह दिया था कि उन्हें वापस भेज दिया जाएगा. दिल्ली के नेता (आप पार्टी के) सोचते हैं कि वे मुझे सतर्कता (कार्रवाई) या प्राथमिकी से डरा सकते हैं, लेकिन मैं कभी नहीं झुकूंगा. मैं अपने लोगों के साथ चट्टान की तरह खड़ा रहूंगा.’

ये भी पढ़ें: SCO समिट में भारत, चीन, रूस को साथ देख बदले अमेरिका के तेवर, वित्त मंत्री बोले-‘ दोनों मिलकर निकाल लेंगे समस्या का समाधान’

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular