Sunday, November 24, 2024
Homeताजा खबरपं. प्रदीप मिश्रा ने बरसाना पहुंच नाक रगड़कर मांगी माफी, कुछ दिन...

पं. प्रदीप मिश्रा ने बरसाना पहुंच नाक रगड़कर मांगी माफी, कुछ दिन पहले कहा था- ‘राधा जी बरसाना की नहीं, रावल की थीं’

राधा रानी पर दिए बयान के बाद विवादों में आए कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा शनिवार दोपहर बरसाना पहुंचे। कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने राधा-रानी के जन्म और विवाह से जुड़े अपने बयान पर माफी मांग ली। उन्होंने राधा रानी मंदिर में नाक रगड़कर माफी मांगी और दंडवत प्रणाम किया। इसके बाद वे मंदिर से बाहर निकले। हाथ जोड़कर ब्रज वासियों का अभिनंदन किया। धमकी को देखते हुए श्रीजी मंदिर के पास फोर्स तैनात रही।

9 जून को दिया था विवादित बयान

पंडित प्रदीप मिश्रा ने 9 जून को ओंकारेश्वर में विवादित बयान दिया था। कथा के पहले दिन प्रवचन के दौरान उन्होंने कहा था, ‘राधा-रानी का नाम भगवान श्रीकृष्ण की 108 पटरानियों और 1600 रानियों में नहीं हैं। राधा के पति का नाम अनय घोष, उनकी सास का नाम जटिला और ननद का नाम कुटिला था। राधा जी का विवाह छाता में हुआ था।’ उन्होंने कहा था, ‘राधा जी बरसाना की नहीं, रावल की रहने वाली थीं। बरसाना में तो राधा जी के पिता की कचहरी थी, जहां वह साल भर में एक बार आती थीं।’

पंडित प्रदीप मिश्रा का ये प्रवचन वायरल हुआ तो संत, ब्रजधाम में लोगों ने विरोध किया। सबसे तल्ख टिप्पणी आई प्रेमानंद महाराज की तरफ से आई थी। उन्होंने कहा, ‘लाड़ली जी के बारे में तुम्हें पता ही क्या है? तुम जानते ही क्या हो? अगर तुम किसी संत के चरण रज का पान करके बात करते तो तुम्हारे मुख से कभी ऐसी वाणी नहीं निकलती।’

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments