मुंबई। दिल्ली से मुंबई जा रहे विमान में एक महिला डॉक्टर पर यौन हमला करने के आरोप में एक प्रोफेसर को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के अनुसार यह घटना बुधवार की है. विमान ने दिल्ली से सुबह पांच बजकर 30 मिनट पर उड़ान भरी. मामले का आरोपी महिला के बगल वीली सीट पर ही बैठा था. 24 वर्षीय पीड़ित महिला ने बताया कि ‘मुंबई हवाई अड्डे पर विमान के उतरने से कुछ समय पहले आरोपी ने उन्हें गलत तरीके से छुआ।’ अधिकारी ने कहा कि इसके बाद दोनों के बीच बहस हुई और पीड़िता ने विमान के चालक दल के सदस्यों को सूचित किया, जिन्होंने हस्तक्षेप किया. उन्होंने बताया कि विमान से उतरने के बाद पीड़िता सहार थाने पहुंची. पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर प्रोफेसर के खिलाफ यौन हमला और यौन उत्पीड़न करने का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश किया गया, फिलहाल आरोपी को कोर्ट से जमानत मिल गई है. अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच जारी है.आरोपी श्रीवास्तव पर भारतीय दंड संहिता की धारा 354 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल प्रयोग) और 354ए (यौन उत्पीड़न) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
दिल्ली से मुंबई जा रहे विमान में महिला से छेड़खानी के आरोप में प्रोफेसर गिफ्तार
RELATED ARTICLES