Wednesday, January 22, 2025
Homeउत्तरप्रदेश (UP)Priyanka Gandhi vs Narendra Modi: वाराणासी से मोदी के खिलाफ प्रियंका गांधी...

Priyanka Gandhi vs Narendra Modi: वाराणासी से मोदी के खिलाफ प्रियंका गांधी को चुनाव लड़ाने का प्रस्ताव शीर्ष नेतृत्व को भेजेगी उप्र कांग्रेस

लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय ने रविवार को प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि प्रदेश इकाई पार्टी नेता प्रियंका गांधी वाड्रा को वाराणसी से चुनाव लड़ाने की इच्छुक है और वह इसके लिए जल्द ही पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को एक प्रस्ताव भेजेगी. उत्तर प्रदेश में भी विपक्ष को कांग्रेस के नेतृत्व में ही अगला लोकसभा चुनाव लड़ना चाहिए, क्योंकि राष्ट्रीय स्तर के चुनाव में लोग भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का विकल्प खोजेंगे, जो निश्चित रूप से कांग्रेस ही है.

अजय राय ने हाल ही में उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का पद संभाला हैं  जिसके बाद राय ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि ‘हम चाहते हैं कि प्रियंका जी बनारस से लोकसभा चुनाव लड़ें. इसके लिए हम पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को जल्द ही एक प्रस्ताव भेजेंगे।’

उन्होंने कहा, ‘वैसे प्रियंका गांधी जिस सीट से चुनाव लड़ना चाहें, लड़ सकती हैं। हम पूरी ताकत लगाकर उन्हें चुनाव जिताएंगे, लेकिन हमारी ख्वाहिश है कि वह वाराणसी से मैदान में उतरें।’

बता दें कि वाराणसी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है. वह वर्ष 2019 में लगातार दूसरी बार वाराणसी से लोकसभा सांसद निर्वाचित हुए थे. उनके 2024 में भी वाराणसी से ही चुनाव लड़ने की प्रबल संभावना है.

जब अजय राय से सवाल पूछा गया कि प्रियंका को मोदी के मुकाबले खड़ा करने की इच्छा से कांग्रेस क्या संदेश देना चाहती है, तो जवाब देते हुए राय ने कहा कि ‘बस यही संदेश देने की कोशिश है कि उनके (मोदी) सामने कोई मजबूती से खड़ा हुआ है।’ महादेव की नगरी वाराणसी, लोकसभा क्षेत्र पिछले तीन दशक से भी ज्यादा समय से भाजपा का गढ़ बना हुआ है. हालांकि, वर्ष 2004 में यह सीट एक बार कांग्रेस के पास गई थी. वर्ष 1991, 1996, 1998 और 1999 के लोकसभा चुनावों तथा मध्यावधि चुनावों में वाराणसी सीट पर भाजपा को जीत हासिल हुई थी. इसके बाद वर्ष 2004 में कांग्रेस के राजेश कुमार मिश्रा इस सीट से सांसद निर्वाचित हुए, लेकिन वर्ष 2009 में मुरली मनोहर जोशी ने कांग्रेस से यह सीट छीन ली. उसके बाद वर्ष 2014 और 2019 में नरेन्द्र मोदी वाराणसी से लोकसभा सांसद चुने गए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments