Tuesday, October 14, 2025
HomePush Notification'BJP के राज में दलित सुरक्षित नहीं,' IPS वाई पूरन कुमार सुसाइड...

‘BJP के राज में दलित सुरक्षित नहीं,’ IPS वाई पूरन कुमार सुसाइड मामले में प्रियंका गांधी बोलीं-‘ऐसी घटनाएं देश और समाज पर कलंक’

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने आईपीएस वाई पूरन कुमार की आत्महत्या को लेकर हरियाणा सरकार और बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यह घटना साबित करती है कि भाजपा राज में दलित न तो सुरक्षित हैं और न ही उन्हें न्याय मिल रहा है।

IPS Y Puran kumar Suicide Case: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने IPS ऑफिसर वाई पूरन कुमार की आत्महत्या को लेकर हरियाणा सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने इस घटना को देश पर एक धब्बा करार देते हुए मंगलवार को कहा कि यह घटना इस बात का सबूत है कि बीजेपी सरकार में न तो दलित सुरक्षित हैं और न ही उनके लिए न्याय है. कांग्रेस महासचिव ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में दावा किया कि कुमार ने जाति-आधारित उत्पीड़न के कारण आत्महत्या की. उनका परिवार न्याय की तलाश में भटक रहा है, लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा है.’

ऐसी शर्मनाक घटनाएं देश और समाज पर कलंक : प्रियंका

प्रियंका गांधी सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- ‘यह पूरी घटना इस बात का प्रमाण है कि भाजपा राज में ऊंचे पदों पर पहुंचने के बाद भी दलित समाज के लोग सुरक्षित नहीं हैं और न ही उनके लिए कोई न्याय है. ऐसी शर्मनाक घटनाएं देश और समाज पर कलंक हैं. उन्होंने कहा, ‘विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने चंडीगढ़ में वाई. पूरन कुमार के परिवार से मुलाकात की, उनका दुख साझा किया और इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की.’

राहुल ने पीएम और सीएम से की तुरंत कार्रवाई की मांग

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वाई पूरन कुमार के परिवार से मुलाकात की और कहा कि उनकी मौत किसी एक परिवार के सम्मान का सवाल नहीं, बल्कि सभी दलितों के सम्मान का सवाल है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से भी इस मामले में तुरंत कार्रवाई करने का आग्रह किया. परिवार से मिलने के बाद पत्रकारों से बातचीत में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि पूरन कुमार का मनोबल गिराने और उनके करियर को नुकसान पहुंचाने के लिए उनके साथ सुनियोजित भेदभाव किया जा रहा था.

वाई पूरन ने शीर्ष अधिकारियों पर लगाए थे प्रताड़ना के आरोप

गौरतलब है कि भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के 2001 बैच के अधिकारी कुमार ने 7 अक्टूबर को चंडीगढ़ के सेक्टर-11 स्थित अपने आवास पर कथित तौर पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी. उन्होंने आठ पन्नों का ‘अंतिम नोट’ छोड़ा था, जिसमें हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर और रोहतक के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक (एसपी) नरेंद्र बिजारणिया सहित 8 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों पर ‘जातिगत भेदभाव, निशाना बनाकर मानसिक उत्पीड़न, सार्वजनिक अपमान तथा अत्याचार’ का आरोप लगाया गया है.

ये भी पढ़ें: WHO Alert: डब्ल्यूएचओ ने भारत के इन 3 कफ सिरप को घोषित किया जानलेवा, जरुर जाने लें ये नाम

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular