Thursday, December 18, 2025
HomeParliament Session'100 दिन से 125 दिन की मजदूरी वाली बात सिर्फ एक चालाकी',...

‘100 दिन से 125 दिन की मजदूरी वाली बात सिर्फ एक चालाकी’, प्रियंका गांधी बोलीं- ‘G Ram G मजदूरों के खिलाफ, इससे MGNERGA खत्म हो जाएगा’

Priyanka Gandhi: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ‘VB-G Ram G Bill, 2025’ को मजदूर-विरोधी बताते हुए कहा कि इससे मनरेगा खत्म हो जाएगा. उन्होंने 100 से 125 दिन की मजदूरी के दावे को “चालाकी” करार दिया और कहा कि बजट का बोझ राज्यों पर डालकर योजना को धीरे-धीरे बंद किया जाएगा.

Priyanka Gandhi on VB G Ram G Bill: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने लोकसभा द्वारा ‘VB-G Ram G Bill, 2025’ पारित होने के बाद गुरुवार को आरोप लगाया कि इससे महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MGNERGA) खत्म हो जाएगा और यह मजदूरों के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और विपक्ष सरकार के इस कदम का पुरजोर विरोध करेंगे.

इस विधेयक से मनरेगा खत्म होने जा रहा: प्रियंका गांधी

लोकसभा ने गुरुवार को विपक्ष के विरोध के बीच ‘विकसित भारत-जी राम जी विधेयक, 2025’ को पारित कर दिया. प्रियंका गांधी ने संसद परिसर में पत्रकारों से कहा, ‘इस विधेयक से मनरेगा खत्म होने जा रहा है. हम इस विधेयक का पूरी तरह से विरोध करेंगे. इस पर सभी विपक्षी पार्टियां सहमत हैं.’

‘100 दिन से 125 दिन की मजदूरी वाली बात सिर्फ एक चालाकी’

कांग्रेस नेता ने दावा किया कि 100 दिन से 125 दिन की मजदूरी वाली बात सिर्फ एक चालाकी है क्योंकि विधेयक पढ़ने पर किसी को भी यह समझ आ जाएगा कि मनरेगा को खत्म किया जा रहा है. जैसे ही बजट का बोझ राज्य सरकारों पर पड़ेगा, वैसे ही धीरे-धीरे मनरेगा बंद हो जाएगा क्योंकि राज्यों के पास पैसे नहीं हैं.’

‘मनरेगा कोरोना जैसे मुश्किल हालातों में भी उनके साथ थी’

उनका कहना था कि मनरेगा योजना देश के गरीब से गरीब लोगों के लिए रोजगार का सहारा थी, जो कोरोना जैसे मुश्किल हालातों में भी उनके साथ थी. उन्होंने कहा, ‘विधेयक गरीबों, मजदूरों के खिलाफ है, हम इसका सख्त विरोध करेंगे.’

ये भी पढ़ें: VB-G Ram G Bill पर लोकसभा में जबरदस्त हंगामा, विपक्ष ने विधेयक को JPC के पास भेजने की मांग उठाई, ओम बिरला ने की अस्वीकार

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular