Priyanka Gandhi On Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट ने नेता प्रतिपक्ष को लेकर बड़ी टिप्पणी की थी. सेना के खिलाफ राहुल गांधी की टिप्पणियों को लेकर कहा था कि अगर आप सच्चे भारतीय होते तो ऐसा नहीं कहते. अब कोर्ट के इस बयान पर प्रियंका गांधी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि न्यायाधीश यह तय नहीं कर सकते कि कौन सच्चा भारतीय है. उन्होंने यह भी कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष होने के कारण राहुल गांधी का यह कर्तव्य है कि वह सरकार से सवाल पूछें.
वे यह तय नहीं कर सकते कि सच्चा भारतीय कौन है: प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी ने मंगलवार को संसद परिसर में पत्रकारों से कहा, ‘ सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों का पूरा सम्मान करते हुए यह कहना चाहती हूं कि वे यह तय नहीं कर सकते कि सच्चा भारतीय कौन है. यह विपक्ष के नेता का काम और कर्तव्य है कि वह सरकार से सवाल पूछे तथा उसे चुनौती दे. मेरे भाई सेना के ख़िलाफ़ कभी कुछ नहीं कहेंगे. वह सेना का बहुत सम्मान करते हैं. इसलिए (उनकी टिप्पणी को) गलत ढंग से उद्धृत किया गया है.’
#WATCH दिल्ली: 9 दिसंबर, 2022 को भारतीय और चीनी सेनाओं के बीच हुई झड़प पर विपक्ष के नेता राहुल गांधी की टिप्पणी को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा उन्हें फटकार लगाए जाने पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, "…वे यह तय नहीं करते कि एक सच्चा भारतीय कौन है। यह विपक्ष के नेता… pic.twitter.com/NrjB00Dkss
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 5, 2025
SC ने सेना पर टिप्पणियों को लेकर राहुल गांधी को लगाई थी फटकार
बता दें कि शीर्ष अदालत ने दिसंबर 2022 में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान सेना के बारे में की गई टिप्पणी को लेकर लखनऊ की एक अदालत में राहुल के खिलाफ जारी कार्यवाही पर सोमवार को रोक लगा दी. हालांकि, न्यायालय ने लोकसभा में विपक्ष के नेता से नाखुशी जाहिर करते हुए कहा था कि अगर वह सच्चे भारतीय होते, तो ऐसी बात नहीं कहते.