Rajya Sabha: पूर्व विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला, 26/11 मुंबई आतंकी हमलों के मामले में विशेष लोक अभियोजक रहे उज्ज्वल निकम, केरल से भारतीय जनता पार्टी के नेता सी सदानंदन मास्टर और इतिहासकार मीनाक्षी जैन को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया गया है.
राज्यसभा के लिए 4 सदस्य मनोनीत
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शनिवार देर रात जारी एक अधिसूचना में कहा कि राष्ट्रपति ने इन 4 व्यक्तियों को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया है. यह रिक्तियों सदस्यों की सेवानिवृत्ति के कारण उत्पन्न हुई है. जिनको भरने के लिए उज्ज्वल देवराव निकम, सी. सदानंदन मास्टर, हर्षवर्धन श्रृंगला और डॉ. मीनाक्षी जैन को राज्यसभा के लिए मनोनीत करती हैं.’
The President of India has nominated Ujjwal Deorao Nikam, a renowned public prosecutor known for handling high-profile criminal cases; C. Sadanandan Maste, a veteran social worker and educationist from Kerala; Harsh Vardhan Shringla, former Foreign Secretary of India; and… pic.twitter.com/eN6ga5CsPw
— ANI (@ANI) July 13, 2025
राष्ट्रपति ने संविधान के इस अनुच्छेद के तहत किया मनोनीत
राष्ट्रपति ने भारत के संविधान के अनुच्छेद 80 के खंड (1) के उप-खंड (ए) द्वारा प्रदत्त शक्तियों के साथ-साथ उस अनुच्छेद के खंड (3) के तहत सदस्यों इन सदस्यों को चुना है. राष्ट्रपति द्वारा विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित 12 व्यक्तियों को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया जा सकता है.