Sunday, July 13, 2025
HomePush NotificationRajya Sabha: राष्ट्रपति ने राज्यसभा के लिए 4 सदस्यों को किया मनोनीत,...

Rajya Sabha: राष्ट्रपति ने राज्यसभा के लिए 4 सदस्यों को किया मनोनीत, उज्जवल निकम, मीनाक्षी जैन समेत ये नाम शामिल

Rajya Sabha: राष्ट्रपति ने राज्यसभा के लिए चार नए सदस्यों को मनोनीत किया है। इनमें 26/11 केस के विशेष लोक अभियोजक उज्ज्वल निकम, इतिहासकार डॉ. मीनाक्षी जैन, पूर्व विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला और केरल से भाजपा नेता सी. सदानंदन मास्टर शामिल हैं।

Rajya Sabha: पूर्व विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला, 26/11 मुंबई आतंकी हमलों के मामले में विशेष लोक अभियोजक रहे उज्ज्वल निकम, केरल से भारतीय जनता पार्टी के नेता सी सदानंदन मास्टर और इतिहासकार मीनाक्षी जैन को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया गया है.

राज्यसभा के लिए 4 सदस्य मनोनीत

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शनिवार देर रात जारी एक अधिसूचना में कहा कि राष्ट्रपति ने इन 4 व्यक्तियों को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया है. यह रिक्तियों सदस्यों की सेवानिवृत्ति के कारण उत्पन्न हुई है. जिनको भरने के लिए उज्ज्वल देवराव निकम, सी. सदानंदन मास्टर, हर्षवर्धन श्रृंगला और डॉ. मीनाक्षी जैन को राज्यसभा के लिए मनोनीत करती हैं.’

राष्ट्रपति ने संविधान के इस अनुच्छेद के तहत किया मनोनीत

राष्ट्रपति ने भारत के संविधान के अनुच्छेद 80 के खंड (1) के उप-खंड (ए) द्वारा प्रदत्त शक्तियों के साथ-साथ उस अनुच्छेद के खंड (3) के तहत सदस्यों इन सदस्यों को चुना है. राष्ट्रपति द्वारा विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित 12 व्यक्तियों को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया जा सकता है.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular