Thursday, September 25, 2025
HomePush NotificationSkoda Octavia RS: स्कोडा प्रीमियम सेडान ऑक्टेविया आरएस को भारत में इस...

Skoda Octavia RS: स्कोडा प्रीमियम सेडान ऑक्टेविया आरएस को भारत में इस तारीख को करेगी लॉन्च, जानें कब से शुरू होगी प्री बुकिंग

Skoda Octavia RS: स्कोडा ऑटो इंडिया अपनी प्रीमियम सेडान Octavia RS को भारत में लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने पुष्टि की है कि नई ऑक्टाविया आरएस 17 अक्टूबर 2025 को पेश होगी। इसकी बुकिंग अक्टूबर में शुरू होगी और डिलीवरी नवंबर से होने की संभावना है।

Skoda Octavia RS: स्कोडा ऑटो इंडिया देश में अपनी प्रीमियम सेडान ऑक्टेविया को 2 साल के अंतराल के बाद एक बार फिर भारतीय बाजार में लेकर आ रही है. स्कोडा इंडिया ने ऑफिशियल कन्फर्म किया है कि नई स्कोडा ऑक्टाविया आरएस (Skoda Octavia RS) भारत में 17 अक्टूबर 2025 को लॉन्च की जाएगी.

कंपनी ने 2023 में बद कर दिया था मॉडल

चेक गणराज्य की यह वाहन विनिर्माता कंपनी ऑक्टेविया RS को एक पूर्ण विनिर्मित इकाई (FBU) के रूप में सीमित संख्या में पेश करेगी. इसकी बुकिंग अगले महीने शुरू होगी और आपूर्ति नवंबर में होने की उम्मीद है. ऑक्टेविया भारत में कंपनी का पहला मॉडल था जिसे कंपनी ने 2023 में बंद कर दिया.

स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड निदेशक ने कही ये बात

स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड निदेशक आशीष गुप्ता ने कहा, ‘भारत में स्कोडा की 25 साल की विरासत को एक ही कार ने परिभाषित किया है, जिससे हमने भारत में अपना सफर शुरू किया था, और वह है ऑक्टेविया. उन्होंने कहा, ‘भारत में ऑक्टेविया की 25 साल की अनोखी विरासत का जश्न मनाने का इससे बेहतर तरीका और क्या हो सकता है कि हम स्कोडा की इंजीनियरिंग का श्रेष्ठ नमूना ‘ऑक्टेविया आरएस’ दोबारा पेश करें.’

प्री-बुकिंग 6 अक्टूबर से शुरू होगी

गुप्ता ने बताया कि इस मॉडल के लिए प्री-बुकिंग 6 अक्टूबर से शुरू होगी और इस वर्ष केवल 100 इकाई ही आयात की जाएंगी. उन्होंने बताया कि कंपनी जीएसआर 870 नियम के तहत इस मॉडल का भारत में आयात कर रही है.

ये भी पढ़ें: BJP ने 3 राज्यों में नियुक्त किए चुनाव प्रभारी, धर्मेंद्र प्रधान को बिहार का जिम्मा, जानें पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु में किसे मिली जिम्मेदारी

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular