Sunday, August 3, 2025
HomePush NotificationPrajwal Revanna बने कैदी नंबर 15,528, जानें सजा सुनाए जाने के बाद...

Prajwal Revanna बने कैदी नंबर 15,528, जानें सजा सुनाए जाने के बाद जेल में कैसी बीती पहली रात

Prajwal Revanna Case: दुष्कर्म मामले में उम्रकैद की सजा सुनाए जाने के बाद जेडीएस नेता प्रज्वल रेवन्ना को बेंगलुरु की परप्पना अग्रहारा जेल में कैदी नंबर 15,528 मिला है।अदालत के फैसले के बाद रेवन्ना ने जेल में पहली रात बिताई. खबर है कि वह रो रहा था और काफी व्यथित दिखाई दे रहा था.

Prajwal Revanna Case: दुष्कर्म के एक मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाए जाने के एक दिन बाद जनता दल (सेक्युलर) के नेता प्रज्वल रेवन्ना को बेंगलुरु के परप्पना अग्रहारा केंद्रीय कारागार में कैदी नंबर दिया गया. पूर्व प्रधानमंत्री और जद (एस) के प्रमुख एच.डी. देवेगौड़ा के पोते रेवन्ना ने शनिवार को अदालत के फैसले के बाद जेल में पहली रात बिताई. खबर है कि वह रो रहा था और काफी व्यथित दिखाई दे रहा था.

मेडिकल जांच के दौरान लगा प्रज्वल

जेल के चिकित्सकों ने शनिवार देर रात उसकी स्थिर हालत सुनिश्चित करने के लिए उसके स्वास्थ्य का आकलन किया. इस संबंध में एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘चिकित्सीय जांच के दौरान वह रो पड़ा और उसने कर्मचारियों के सामने अपनी पीड़ा व्यक्त की.’ प्रज्वल ने कथित तौर पर कर्मचारियों को सूचित किया है कि उसने अपनी सजा को चुनौती देने के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.

कैदी नंबर 15,528 प्रज्वल रेवन्ना

पूर्व सांसद फिलहाल उच्च सुरक्षा वाली कोठरी में बंद है और उसे कड़ी सुरक्षा दी जा रही है. जेल अधिकारियों के अनुसार, दोषियों के लिए मानक ड्रेस कोड का पालन किया जा रहा है और उसे कैदियों को दी जाने वाली वर्दी पहननी होगी. उन्होंने बताया कि रविवार सुबह रेवन्ना को आधिकारिक तौर पर कैदी संख्या 15,528 दी गई.

अदालत ने सुनाई है उम्रकैद की सजा

बता दें कि प्रज्वल को शनिवार को शेष जीवन तक कारावास में रहने की सजा सुनाई गई और कुल 11.50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया. अदालत ने निर्देश दिया कि 11.25 लाख रुपये रेवन्ना के परिवार की घरेलू सहायिका व पीड़िता दिए जाएं. यहां की एक अदालत ने प्रज्वल रेवन्ना को यौन शोषण और दुष्कर्म के 4 मामलों में से एक में दोषी ठहराया है. सांसदों/विधायकों की विशेष अदालत के न्यायाधीश संतोष गजानन भट ने शुक्रवार को रेवन्ना को दोषी ठहराने के बाद शनिवार को फैसला सुनाया.

ये भी पढ़ें: Prayagraj Flood News: प्रयागराज में भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात, गंगा-यमुना खतरे के निशान के ऊपर, गलियों में चल रही नाव

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular