Monday, April 21, 2025
HomePush NotificationPope Francis Died: पोप फ्रांसिस का निधन, 88 साल की उम्र में...

Pope Francis Died: पोप फ्रांसिस का निधन, 88 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, लंबे समय से चल रहे थे बीमार, वेटिकन ने की आधिकारिक घोषणा

Pope Francis Died: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल 2025 की सुबह 88 वर्ष की उम्र में वेटिकन स्थित अपने निवास पर निधन हो गया। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। वेटिकन के कैमरलेंगो कार्डिनल केविन फेरेल ने उनके निधन की आधिकारिक घोषणा की।

Pope Francis Died: पोप फ्रांसिस का सोमवार 21 अप्रैल 2025 को सुबह निधन हो गया. उन्होंने वेटिकन के कासा सांता मार्टा स्थित अपने निवास पर सुबह 7.35 बजे अंतिम सांस ली. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे.

कार्डिनल केविन फेरेल ने यह घोषणा की. कार्डिनल केविन फेरेल वेटिकन के कैमरलेंगो हैं. कैमरलेंगो की पदवी उन कार्डिनल या उच्चस्तरीय पादरी को दी जाती है जो पोप के निधन या उनके इस्तीफे की घोषणा के लिए अधिकृत होते हैं.

फेरेल ने घोषणा की, ‘‘रोम के बिशप, पोप फ्रांसिस आज सुबह 7.35 बजे यीशु के घर लौट गए. उनका पूरा जीवन यीशु और उनके चर्च की सेवा के लिए समर्पित था.” उन्होंने कहा, ‘पोप ने हमें ईसोपदेश के मूल्यों को निष्ठा, साहस और सार्वभौमिक प्रेम के साथ जीना सिखाया, विशेष रूप से सबसे गरीब और सबसे हाशिए पर पड़े लोगों के लिए. प्रभु यीशु के सच्चे शिष्य के रूप में अपार कृतज्ञता के साथ, ‘हम पोप फ्रांसिस की आत्मा को ईश्वर के असीम, दयालु प्रेम को सौंपते हैं.

पीएम मोदी ने पोप फ्रांसिस के निधन पर जताया शोक

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा-‘पोप फ्रांसिस के निधन से मुझे गहरा दुख हुआ है. दुख और स्मरण की इस घड़ी में, वैश्विक कैथोलिक समुदाय के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं. पोप फ्रांसिस को दुनिया भर के लाखों लोगों द्वारा करुणा, विनम्रता और आध्यात्मिक साहस के प्रतीक के रूप में हमेशा याद किया जाएगा. उन्होंने कहा,’छोटी उम्र से ही उन्होंने प्रभु ईसा मसीह के आदर्शों को साकार करने के लिए खुद को समर्पित कर दिया था. उन्होंने गरीबों और दलितों की लगन से सेवा की. जो लोग पीड़ित थे, उनके मन में उन्होंने आशा की भावना जगाई.’ मोदी ने पोप के साथ अपनी मुलाकातों को याद करते हुए कहा कि वह समावेशी और सर्वांगीण विकास के प्रति उनकी प्रतिबद्धता से बहुत प्रेरित हुए. भारत के लोगों के प्रति उनका स्नेह हमेशा स्मरणीय रहेगा. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे.”

इसे भी पढ़ें: BCCI Contracts List 2025: बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में श्रेयस अय्यर और ईशान किशन की वापसी, रोहित शर्मा, विराट कोहली समेत ये नाम A+ कैटेगरी में, देखें लिस्ट

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments