Saturday, December 13, 2025
HomePush NotificationDelhi Air Pollution: एक बार फिर खतरनाक स्तर पर पहुंचा दिल्ली का...

Delhi Air Pollution: एक बार फिर खतरनाक स्तर पर पहुंचा दिल्ली का प्रदूषण, कुल निगरानी केंद्रों में से 21 में AQI 400 के पार, जानें कहां सबसे ज्यादा रहा एक्यूआई

Delhi Air Pollution: दिल्ली में शनिवार सुबह वायु प्रदूषण एक बार फिर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया। धुंध की मोटी चादर के बीच औसत AQI 397 दर्ज हुआ, जो गंभीर श्रेणी के करीब है। CPCB के अनुसार, 21 निगरानी केंद्रों में AQI 400 से अधिक रहा। सबसे ज्यादा AQI वजीरपुर में 445 दर्ज किया गया, इसके बाद विवेक विहार 444, जहांगीरपुरी 442 और आनंद विहार 439 रहा।

Delhi Air Pollution: दिल्ली में शनिवार सुबह धुंध की मोटी चादर छाई रही और वायु गुणवत्ता सूचकांक 397 के साथ गंभीर श्रेणी के करीब पहुंच गया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार दिल्ली में कुल निगरानी स्टेशन में से 21 में AQI 400 से अधिक दर्ज किया गया है, जो गंभीर श्रेणी में आता है.

वजीरपुर में सबसे अधिक रहा AQI

CPCB के आंकड़ों के अनुसार, AQI वजीरपुर में सबसे अधिक 445, विवेक विहार में 444, जहांगीरपुरी में 442, आनंद विहार में 439 और अशोक विहार व रोहिणी दोनों जगह 437 दर्ज किया गया है. नरेला में 432, पटपड़गंज में 431, मुंडका में 430 और बवाना, आईटीओ एवं नेहरू नगर में 429 दर्ज किया गया.

चांदनी चौक और पंजाबी बाग में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 423 दर्ज किया गया, जबकि सिरी फोर्ट और सोनिया विहार में यह 424 रहा. सीपीसीबी ने बताया कि बुराड़ी क्रॉसिंग में AQI 414 दर्ज हुआ, इसके बाद कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में 409, नॉर्थ कैंपस और आरके पुरम में 408-408 तथा ओखला फेज-2 में 404 एक्यूआई रिकॉर्ड किया गया.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, शून्य से 50 के बीच का AQI को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘अत्यंत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है.

आज वायु गुणवत्ता अत्यंत खराब श्रेणी में रहने की संभावना

वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली (AQEWS) के अनुसार, दिल्ली की वायु गुणवत्ता शनिवार तक ‘अत्यंत खराब’ श्रेणी में रहने की संभावना है. तथा इसके और बिगड़ने के आसार हैं, जिससे रविवार को हालात ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच सकते हैं. अगले 6 दिनों के पूर्वानुमान में भी वायु गुणवत्ता के बहुत खराब श्रेणी में रहने की आशंका जताई गई है.

ये भी पढ़ें: ‘मुझे सुरक्षा की जरूरत है, वरना आप जिम्मेदार होंगे’, नवजोत कौर ने मुख्यमंत्री भगवंत मान से की सुरक्षा मुहैया कराने की मांग

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular