Monday, November 18, 2024
Homeताजा खबर'राजनीति का मतलब अब सिर्फ सत्ता की राजनीति रह गया है' बोले...

‘राजनीति का मतलब अब सिर्फ सत्ता की राजनीति रह गया है’ बोले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

छत्रपति संभाजीनगर, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को कहा कि राजनीति वास्तव में समाज सेवा, राष्ट्र निर्माण और विकास का पर्याय है, लेकिन वर्तमान समय में इसका मतलब केवल सत्ता की राजनीति है.भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता गडकरी यहां राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े के अभिनंदन समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा, ”राजनीति में विचारों में मतभेद की समस्या नहीं, बल्कि विचारों की कमी की समस्या है.राजनीति का अर्थ है ‘समाजकरण (समाज सेवा), राष्ट्रकरण (राष्ट्र निर्माण) और विकासकरण (विकास)’. लेकिन अब राजनीति की परिभाषा बदलकर ‘सत्ताकरण (सत्ता की राजनीति)’ ही रह गई है.”

लोग हमारी रैलियों पर पत्थर फेंकते थे : गडकरी

गडकरी ने कहा, ‘‘पहले, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) कार्यकर्ता के रूप में काम करते समय, हमें कई बाधाओं का सामना करना पड़ा. कोई पहचान और सम्मान नहीं था. हरिभाऊ बागड़े ने लोगों के कल्याण के लिए समर्पण के साथ काम किया.मैंने पार्टी कार्यकर्ता के रूप में 20 वर्ष तक विदर्भ की यात्रा की और काम किया.उन्होंने कहा, लोग हमारी रैलियों पर पत्थर फेंकते थे.आपातकाल के बाद जिस ऑटोरिक्शा का इस्तेमाल मैं घोषणाएं करने के लिए करता था, लोगों ने उसे जला दिया था.”

हजारों लोग मुझे सुनने आते हैं.लेकिन यह लोकप्रियता मेरी नहीं: गडकरी

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री गडकरी ने कहा, ”अब हजारों लोग मुझे सुनने आते हैं.लेकिन यह लोकप्रियता मेरी नहीं है, यह हरिभाऊ बागड़े जैसे कार्यकर्ताओं की बदौलत है, जिन्होंने कड़ी मेहनत की और अपना जीवन खतरे में डाला. गडकरी ने कहा कि पार्टी का एक अच्छा कार्यकर्ता वही होता है, जो पार्टी में कुछ न मिलने पर भी अच्छा व्यवहार करता है. उन्होंने कहा कि जिन्हें कुछ मिलता है, वे स्वाभाविक रूप से अच्छा व्यवहार करते हैं.”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments