Wednesday, December 18, 2024
Homeताजा खबरPOCO के 2 नए स्मार्ट फोन Poco C75 5G और Poco M7...

POCO के 2 नए स्मार्ट फोन Poco C75 5G और Poco M7 Pro 5G लॉन्च, कीमत से लेकर फीचर्स, जानिए सबकुछ

नई दिल्ली, पोको इंडिया ने अपने दो नए स्मार्ट फोन Poco C75 5G और Poco M7 Pro 5G लॉन्च कर दिए हैं. जिनकी शुरुआती कीमत 7,999 और 13,999 रुपये रखी गई है. कंपनी का दावा है कि Poco C75 5G देश का सबसे सस्ता स्मार्टफोन है.

https://twitter.com/91mobiles/status/1868901929545617578

Poco C75 5G के फीचर्स

पोको इंडिया के प्रमुख हिमांशु टंडन ने कहा कि देश में सभी के लिए सुलभ प्रौद्योगिकी पेश करना ही कंपनी का लक्ष्य है.कंपनी ने 2 स्मार्टफोन पेश किए हैं, जिनमें M7 Pro 5G स्मार्टफोन में इस खंड का सबसे चमकदार एएमओएलईडी डिस्प्ले, बेहतर ऑडियो (सुनने की) गुणवत्ता है. वहीं, Poco C75 5G भारत का सबसे सस्ता 5जी स्मार्टफोन है, जिसमें खासतौर पर सोनी का कैमरा सेंसर लगा है.

Poco C75 5G और M7 Pro 5G में कलर ऑप्शंस

कंपनी ने बयान में कहा कि M7 Pro 5G में 5110 mAh, तो C75 5G में 5160 mAh की शक्तिशाली बैटरी दी गई हैं. Poco M7 Pro 5G 3 रंगों लूनर डस्ट, लैवेंडर फ्रोस्ट और ओलिव ट्विलाइट में पेश किया गया है. Poco C75 5G भी 3 रंगों- एनचांटेड ग्रीन, एक्वा ब्लू और सिल्वर स्टारडस्ट में है.

https://twitter.com/IndiaPOCO/status/1869007867367612514

कहां मिलेंगे दोनों फोन और कितनी है कीमत ?

कंपनी ने बताया कि दोनों स्मार्टफोन ई-कॉमर्स मंच फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होंगे. Poco C75 5G की बिक्री 19 दिसंबर से तो poco M7 Pro 5G की बिक्री 20 दिसंबर से शुरू होगी. poco M7 Pro 5G का शुरुआती मूल्य 13,999 रुपये तो Poco C75 5G की कीमत 7,999 रुपये है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments