Friday, November 15, 2024
HomeNational NewsVaccine Certificate : कोविशील्ड के साइड इफेक्ट की खबरों के बीच वैक्सीनेशन...

Vaccine Certificate : कोविशील्ड के साइड इफेक्ट की खबरों के बीच वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट से हटाई गई PM मोदी की फोटो,स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताई ये वजह

कोविशील्ड वैक्सीन के साइड इफेक्ट की चर्चाओं के बीच कोविन सर्टिफिकेट से पीएम मोदी की तस्वीर को हटा लिया गया है.दरअसल भारत सरकार के केंद्र स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड-19 वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट में बड़ा बदलाव किया है.इससे पहले उनकी तस्वीर को प्रमुखता से जगह दी गई थी और लिखा गया था-‘साथ मिलकर भारत कोरोनों को हरा देगा’ हालांकि, अब कैप्शन तो मौजूद है, लेकिन पीएम मोदी की फोटो नदारद है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताई ये वजह

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार 30 अप्रैल को इस पर जानकारी देते हुए बताया है कि इस समय देश में लोकसभा चुनाव चल रहे हैं.आदर्श आचार संहित लागू होने के कारण पीएम मोदी की फोटो को सर्टिफिकेट से हटा लिया गया था

पहले भी हट चुकी पीएम मोदी की फोटो

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि जब पीएम नरेंद्र मोदी की फोटो कोविड वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट से हटाई गई हो.2022 में पांच राज्यों- उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा में चुनाव के वक्त भी वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट से मोदी की तस्वीर हटा दी गई थी.

वैक्सीन सर्टिफिकेट पर पीएम मोदी की तस्वीर छापने को लेकर 2021 में विवाद छिड़ गया था.यह मामला केरल हाईकोर्ट तक पहुंचा था.इसके विरोध में कहा गया था कि अन्य देशों में PM की तस्वीर नहीं छपी है.इसके जवाब में न्यायमूर्ति पीवी कुन्हिकृष्णन ने कहा था, “उन्हें अपने प्रधानमंत्रियों पर गर्व नहीं हो सकता है, हमें अपने प्रधानमंत्री पर गर्व है.”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments