Wednesday, January 22, 2025
Homechunavi halchalPM Modi In Tonk : 'कांग्रेस के राज में हनुमान चालीसा सुनना...

PM Modi In Tonk : ‘कांग्रेस के राज में हनुमान चालीसा सुनना भी गुनाह’,टोंक की चुनावी सभा में बोले PM मोदी,जानें बड़ी बातें

पीएम मोदी ने राजस्थान के टोंक में जनसभा को संबोधित किया,इस दौरान कांग्रेस जमकर निशाना साधते हुए कहा कि राजस्थान और यहां के लोगों को बांटने की पूरी कोशिश हो रही है, इससे राजस्थान को सावधान रहने की जरूरत है.एकता ही राजस्थान की सबसे बड़ी पूंजी है.जब-जब हम बंटे हैं तब-तब देश के दुश्मनों ने फायदा उठाया है.

परसों राजस्थान में मैंने देश के सामने कुछ सत्य रखा और पूरी कांग्रेस और INDI गठबंधन में भगदड़ मच गई.मैंने सत्य रखा कि कांग्रेस आपकी संपत्ति छीनकर उनके खास लोगों को बांटने की गहरी साजिश रचकर बैठी है

”सैनिकों के लिए वन रैंक-वन पेंशन लागू नहीं होता”

PM मोदी ने कहा, “2014 में आपने मोदी को दिल्ली में सेवा का अवसर दिया तो देश ने वह फैसले लिए जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी लेकिन अगर कांग्रेस 2014 के बाद भी और आज भी अगर दिल्ली में होती तो क्या-क्या हुआ होता.कांग्रेस होती तो जम्मू-कश्मीर में आज भी हमारी सेनाओं पर पत्थर चल रहे होते, कांग्रेस होती तो सीमा पार से आकर दुश्मन आज भी हमारे जवानों के सिर काटकर ले जाते और कांग्रेस सरकार कुछ न करती,हमारे सैनिकों के लिए वन रैंक-वन पेंशन लागू नहीं होता,देश के कोने-कोने में बम धमाके होते ही रहते.कांग्रेस होती तो अपने लिए भ्रष्टाचार के नए रास्ते तलाशती.”

PM मोदी ने दी आरक्षण खत्म नहीं होने की गारंटी

PM नरेंद्र मोदी ने कहा, “.कांग्रेस की इन साजिशों के बीच मोदी आज आपको एक गारंटी दे रहा है.दलितों, पिछड़ों,आदिवासियों का आरक्षण न ही खत्म होगा और न ही उसे धर्म के आधार पर बांटने दिया जाएगा, यह मोदी की गारंटी है.”

कांग्रेस रच रही गहरी साजिश : PM मोदी

PM मोदी ने कहा,”परसों राजस्थान में मैंने देश के सामने कुछ सत्य रखा और पूरी कांग्रेस और INDI गठबंधन में भगदड़ मच गई। मैंने सत्य रखा कि कांग्रेस आपकी संपत्ति छीनकर उनके खास लोगों को बांटने की गहरी साजिश रचकर बैठी है… मैंने जब उनकी इस राजनीति का पर्दाफाश किया तो इससे उन्हें इतनी मिर्ची लगी कि वे हर तरफ मोदी को गाली देने में लगे हैं.मैं कांग्रेस से जानना चाहता हूं कि आखिर वे सच्चाई से इतना क्यों डरते हैं? वे अपनी नीति को इतना क्यों छुपाते हैं, जब आपने ही नीति बनाई तो अब उसे स्वीकारने से डर क्यों रहे हैं.अगर हिम्मत है तो स्वीकार करो, हम आपसे मुकाबला करने के लिए तैयार हैं..”

‘एक नेता ने तो भाषण में कहा ‘एक्स रे’ किया जाएगा’

पीएम मोदी ने कहा, ”आपको पता होगा उन्होंने घोषणापत्र में लिखा है कि आपकी संपत्ति का सर्वे करेंगे, हमारी माताओं-बहनों के पास जो स्त्रीधन होता है, मंगलसूत्र होता है उसका सर्वे करेंगे.फिर उनके एक नेता ने तो भाषण में कहा ‘एक्स रे’ किया जाएगा.”कांग्रेस पार्टी की सोच हमेशा से तुष्टिकरण की रही है. कांग्रेस पार्टी देश की मुसीबत में अपने लिए भ्रष्टाचार के नए मौके तलाशती है.”

”कांग्रेस के राज में हनुमान चालीसा सुनना भी गुनाह”

प्रधानमंत्री ने कहा कि कुछ दिन पहले कर्नाटक में एक दुकानदार को सिर्फ इसलिए पीटा गया क्योंकि वह अपनी दुकान में हनुमान चालीसा सुन रहा था.उन्होंने कहा, ”आप कल्पना कर सकते हैं .कांग्रेस के राज में हनुमान चालीसा सुनना भी गुनाह हो जाता है.कांग्रेस के राज में अपनी आस्था का पालन करना भी मुश्किल हो जाता है.राजस्थान तो खुद इसका भुगतभोगी रहा है.”

”आपने 25 की 25 सीटें भाजपा को दी थीं”

पीएम मोदी ने कहा, ”राजस्थान ये बखूबी जानता है कि सुरक्षित राष्ट्र और स्थायी सरकार कितनी जरूरी है. इसलिए चाहे 2014 हो या 2019 हो, राजस्थान ने एकजुट होकर देश में भाजपा की ताकतवर सरकार बनाने के लिए अपना आशीर्वाद दिया था.आपने 25 की 25 सीटें भाजपा को दी थीं.”

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments