Wednesday, January 22, 2025
Homeताजा खबरPM मोदी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ का करेंगे दौरा  

PM मोदी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ का करेंगे दौरा  

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे। इस दौरान, वह दोनों चुनावी राज्यों में 57 हजार करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने बुधवार को एक बयान जारी कर बताया कि मध्य प्रदेश में मोदी जहां बीना रिफाइनरी में पेट्रोकेमिकल परिसर सहित 50,700 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं और राज्यभर में 10 नयी औद्योगिक परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। वहीं, छत्तीसगढ़ में वह रेल क्षेत्र की कुछ महत्वपूर्ण परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

PMO ने कहा कि प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश में भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) के बीना रिफाइनरी में पेट्रोकेमिकल परिसर, नर्मदापुरम में ‘बिजली और नवीकरणीय ऊर्जा विनिर्माण क्षेत्र’ और रतलाम में मेगा औद्योगिक पार्क की आधारशिला रखेंगे। PMO के अनुसार, इंदौर में प्रधानमंत्री 2 IT पार्क और राज्यभर में 6 नये औद्योगिक पार्क की आधारशिला रखेंगे। इसके बाद वह छत्तीसगढ़ के रायगढ़ के लिए रवाना हो जाएंगे।

PMO के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री लगभग 6,350 करोड़ रुपये की कई महत्वपूर्ण रेल परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। उसने बताया कि मोदी छत्तीसगढ़ के 9 जिलों में ‘क्रिटिकल केयर ब्लॉक’ की आधारशिला भी रखेंगे और 1 लाख सिकल सेल परामर्श कार्ड वितरित करेंगे। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के समक्ष अपनी सरकार बचाने की चुनौती है। वहीं, छत्तीसगढ़ में उसकी कोशिश कांग्रेस को सत्ता से हटाकर फिर से अपनी सरकार बनाने की होगी।

Mamta Berwa
Mamta Berwa
JOURNALIST
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments