Wednesday, August 13, 2025
HomePush NotificationPM Modi Us Visit: टैरिफ वॉर के बीच अमेरिका जाएंगे पीएम मोदी,...

PM Modi Us Visit: टैरिफ वॉर के बीच अमेरिका जाएंगे पीएम मोदी, जानें क्या ट्रंप से भी होगी मुलाकात ?

PM Modi Us Visit: प्रधानमंत्री मोदी सितंबर में अमेरिका यात्रा कर सकते हैं और संयुक्त राष्ट्र महासभा के उच्च-स्तरीय सत्र को संबोधित करेंगे। दौरे के दौरान उनकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की संभावना है।

PM Modi Us Visit: भारत अमेरिका टैरिफ टेंशन के बीच बड़ी खबर सामने आई है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सितंबर में अमेरिका की यात्रा कर सकते हैं. वे न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के वार्षिक उच्च स्तरीय सत्र को संबोधित कर सकते हैं. संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी वक्ताओं की अनंतिम सूची से यह जानकारी प्राप्त हुई है. उम्मीद की जा रही है कि पीएम मोदी के अमेरिका दौरे के दौरान उनकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भी मुलाकात हो सकती है. भारत और अमेरिका में टैरिफ के कारण बढ़ते तनाव के बीच इस मुलाकात को अहम माना जा रहा है.

संयुक्त राष्ट्र महासभा का सत्र 9 सितंबर से होगा शुरू

संयुक्त राष्ट्र महासभा का 80वां सत्र 9 सितंबर को शुरू होगा. उच्च-स्तरीय आम बहस 23 से 29 सितंबर तक चलेगी, जिसमें ब्राजील पारंपरिक रूप से सत्र का पहला वक्ता होगा. उसके बाद अमेरिका महासभा को संबोधित करेगा. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 23 सितंबर को प्रतिष्ठित UNGA मंच से विश्व के नेताओं को संबोधित करेंगे. ‘व्हाइट हाउस’में अपने दूसरे कार्यकाल में यह संयुक्त राष्ट्र सत्र का उनका पहला संबोधन होगा.

पीएम मोदी 26 सितंबर को UNGA को करेंगे संबोधित

महासभा के 80वें सत्र की उच्च-स्तरीय बहस के लिए वक्ताओं की अनंतिम सूची के अनुसार, भारत के ‘‘शासनाध्यक्ष’’ 26 सितंबर की सुबह सत्र को संबोधित करेंगे. इजराइल, चीन, पाकिस्तान और बांग्लादेश के शासनाध्यक्ष भी उसी दिन संयुक्त राष्ट्र महासभा की आम बहस को संबोधित करेंगे.

फरवरी में द्विपक्षीय वार्ता के लिए अमेरिका आए थे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी इस साल फरवरी में वॉशिंगटन डीसी स्थित ‘व्हाइट हाउस’ में ट्रंप के साथ द्विपक्षीय बैठक के लिए अमेरिका आए थे. अपनी बैठक के बाद जारी एक संयुक्त बयान में, मोदी और ट्रंप ने 2025 तक पारस्परिक रूप से लाभकारी, बहु-क्षेत्रीय द्विपक्षीय व्यापार समझौते (BTA) के पहले चरण पर बातचीत करने की योजना की घोषणा की थी. व्यापार वार्ता जारी रहने के बीच ही ट्रंप ने भारत पर कुल 50 प्रतिशत शुल्क लगा दिया. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि उनके देश को निशाना बनाना अनुचित और अविवेकपूर्ण है.

UNGA का हर साल सितंबर में होता है सत्र

संयुक्त राष्ट्र महासभा की आम बहस के लिए वक्ताओं की सूची अनंतिम है और अगले कुछ सप्ताहों में कार्यक्रम और वक्ताओं में बदलाव की संभावना है. सूची में इसके अनुसार बदलाव होता रहेगा. संयुक्त राष्ट्र महासभा का यह उच्च स्तरीय सत्र हर साल सितंबर में होता है. इस वर्ष यह सत्र इजराइल-हमास युद्ध और यूक्रेन संघर्ष के बीच आयोजित होगा.

ये भी पढ़ें: Putin Kim Jong Un Talks : व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात से पहले किम जोंग उन को मिलाया फोन, जानें नॉर्थ कोरिया से क्या बातचीत हुई

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular