Wednesday, October 8, 2025
HomePush NotificationPM Modi Mumbai Visit: पीएम मोदी आज मुंबई को देंगे कई सौगातें,...

PM Modi Mumbai Visit: पीएम मोदी आज मुंबई को देंगे कई सौगातें, नये एयरपोर्ट, मेट्रो लाइन का करेंगे उद्घाटन

PM Modi Mumbai Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार से 2 दिन के महाराष्ट्र दौरे पर रहेंगे। वह नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के पहले चरण और मुंबई मेट्रो लाइन-3 के अंतिम चरण का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही भारत का पहला एकीकृत ‘कॉमन मोबिलिटी ऐप’ ‘मुंबई वन’ भी लॉन्च करेंगे।

PM Modi Mumbai Visit: पीएम मोदी आज यानी बुधवार से 2 दिन महाराष्ट्र दौरे पर रहेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के पहले चरण और मुंबई मेट्रो लाइन-3 के अंतिम चरण का उद्घाटन करेंगे. एक आधिकारिक रिलीज में बताया गया है कि मोदी 11 सार्वजनिक परिवहन ऑपरेटर के लिए भारत के पहले एकीकृत ‘कॉमन मोबिलिटी ऐप’ ‘मुंबई वन’ की भी शुरुआत करेंगे.

प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को नवी मुंबई पहुंचने के बाद मोदी नवनिर्मित नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का निरीक्षण और उद्घाटन करेंगे और मुंबई में विभिन्न परियोजनाओं की शुरूआत एवं लोकार्पण भी करेंगे. इस अवसर पर वह एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

पहले चरण के निर्माण में आई 19,650 करोड़ की लागत

रिलीज के मुताबिक, नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (NMIA) के पहले चरण का निर्माण 19,650 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है. यह भारत की सबसे बड़ी ‘ग्रीनफील्ड’ हवाई अड्डा परियोजना है जिसे सार्वजनिक-निजी भागीदारी (PPP) के अंतर्गत विकसित किया गया है. मुंबई महानगर क्षेत्र के दूसरे अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के रूप में एनएमआईए छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (सीएसएमआईए) के साथ मिलकर कार्य करेगा ताकि भीड़भाड़ कम हो और मुंबई को वैश्विक बहु-हवाई अड्डा प्रणालियों की श्रेणी में शामिल किया जा सके.

मुंबई मेट्रो लाइन-3 के फेज 2बी का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री आचार्य अत्रे चौक से कफ परेड तक फैली मुंबई मेट्रो लाइन-3 के चरण 2बी का उद्घाटन करेंगे जिसका निर्माण लगभग 12,200 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से हुआ है. इसके साथ ही वह 37,270 करोड़ रुपये से अधिक की कुल लागत वाली पूरी मुंबई मेट्रो लाइन 3 (एक्वा लाइन) राष्ट्र को समर्पित करेंगे जो शहरी परिवहन परिवर्तन की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि साबित होगी. मोदी ‘मुंबई वन ऐप’ की भी शुरुआत करेंगे जो कई सार्वजनिक परिवहन ऑपरेटर के लिए एकीकृत मोबाइल टिकटिंग समेत यात्रियों को कई लाभ प्रदान करेगा.

प्रधानमंत्री महाराष्ट्र में कौशल, रोजगार, उद्यमिता एवं नवाचार विभाग की एक अग्रणी पहल अल्पकालिक रोजगार योग्यता कार्यक्रम (एसटीईपी) का भी उद्घाटन करेंगे. यह कार्यक्रम 400 सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) एवं 150 सरकारी तकनीकी उच्च विद्यालयों में शुरू किया जाएगा और यह रोजगार क्षमता बढ़ाने के लिए कौशल विकास को उद्योग की आवश्यकताओं के साथ जोड़ने की दिशा में एक बड़ी पहल होगी.

पीएम मोदी के दौरे के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा

नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बुधवार को होने वाली यात्रा से पहले मुंबई और नवी मुंबई में सुरक्षा कड़ी कर दी गई. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि स्थानीय पुलिस के अलावा, विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी), विशेष सुरक्षा इकाई (एसपीयू), बम निरोधक दस्ते (बीडीएस) और यातायात पुलिस के जवानों को सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात किया गया है.

ये भी पढ़ें: Sikar Goods Train Derail: रींगस श्रीमाधोपुर रेल कॉरिडोर पर बड़ा रेल हादसा, चावल से लदी मालगाड़ी के 38 डिब्बे बे पटरी, रेल यातायात प्रभावित

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular