Tuesday, May 20, 2025
HomePush NotificationPM Modi का 22 मई को बीकानेर दौर, 26 हजार करोड़ से...

PM Modi का 22 मई को बीकानेर दौर, 26 हजार करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं की देंगे सौगात

PM Modi Bikaner Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को राजस्थान के बीकानेर दौरे पर रेलवे, सड़क, बिजली, जल और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

PM Modi Bikaner Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को राजस्थान के बीकानेर दौरे पर रेलवे, सड़क, बिजली, जल और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. एक आधिकारिक बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री देश में रेल अवसंरचना को निरंतर बेहतर बनाने की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप, 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 86 जिलों में 1,100 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से 103 पुनर्विकसित अमृत स्टेशन का उद्घाटन करेंगे.

देशनोक रेलवे स्टेशन का करेंगे उद्घाटन

बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित देशनोक रेलवे स्टेशन का भी उद्घाटन करेंगे और बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके बाद, वह 26,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. देशनोक में प्रधानमंत्री एक सार्वजनिक समारोह को भी संबोधित करेंगे.

103 पुनर्विकसित अमृत स्टेशन का करेंगे उद्घाटन

पीएमओ ने कहा-‘प्रधानमंत्री देश में रेल अवसंरचना को निरंतर बेहतर बनाने की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप, 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 86 जिलों में 1,100 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से 103 पुनर्विकसित अमृत स्टेशन का उद्घाटन करेंगे. करणी माता मंदिर आने वाले तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को सेवा प्रदान करने वाला देशनोक रेलवे स्टेशन मंदिर वास्तुकला से प्रेरित है जिसमें मेहराबों और स्तंभों को विशेष महत्व दिया जाता है. तेलंगाना में बेगमपेट रेलवे स्टेशन काकतीय साम्राज्य की वास्तुकला से प्रेरित है. बिहार में थावे स्टेशन में 52 शक्तिपीठों में से एक मां थावेवाली का प्रतिनिधित्व करने वाले विभिन्न भित्ति चित्र और कलाकृतियां शामिल हैं और मधुबनी पेंटिंग को भी दर्शाया गया है.

चूरू सादुलपुर रेल लाइन की रखेंगे आधारशिला

पीएमओ की तरफ से कहा गया है कि भारतीय रेलवे अपने नेटवर्क के 100 प्रतिशत विद्युतीकरण की ओर अग्रसर है, जिससे रेल परिचालन अधिक कुशल और पर्यावरण अनुकूल बन रहा है. इसी क्रम में, प्रधानमंत्री चूरू-सादुलपुर रेल लाइन (58 किलोमीटर) की आधारशिला रखेंगे और सूरतगढ़-फलोदी (336 किमी), फुलेरा-डेगाना (109 किमी), उदयपुर-हिम्मतनगर (210 किमी), फलोदी-जैसलमेर (157 किमी) और समदड़ी-बाड़मेर (129 किमी) रेल लाइन विद्युतीकरण को राष्ट्र को समर्पित करेंगे.

राजस्थान में 7 सड़क परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

राजस्थान में सड़क अवसंरचना को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री 3 अंडरपास के निर्माण, राष्ट्रीय राजमार्गों के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण की आधारशिला रखेंगे. वह राजस्थान में 7 सड़क परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे. सभी के लिए बिजली तथा हरित और स्वच्छ ऊर्जा उपलब्ध कराने की दृष्टि को आगे बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री बीकानेर और नावा, डीडवाना, कुचामन में सौर परियोजनाओं सहित बिजली परियोजनाओं और पारेषण प्रणालियों की आधारशिला रखेंगे. प्रधानमंत्री राजस्थान में बुनियादी ढांचे, कनेक्टिविटी, बिजली आपूर्ति, स्वास्थ्य सेवाओं और पानी की उपलब्धता को बढ़ाने के लिए राजस्थान में राज्य सरकार की 25 महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे.

इसे भी पढ़ें: Randeep Hooda: भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन खुकरी’ पर आधारित फिल्म में नजर आएंगे रणदीप हुड्डा, मेजर जनरल पुनिया का निभाएंगे किरदार

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular