Saturday, July 5, 2025
HomePush NotificationPM Modi 3 Nation Visit: 3 देशों की यात्रा पर जाएंगे पीएम...

PM Modi 3 Nation Visit: 3 देशों की यात्रा पर जाएंगे पीएम मोदी, कनाडा में G7 समिट में भी होंगे शामिल, जानें पूरा शेड्यूल

PM Modi 3 Nation Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 15 जून से 3 देशों की यात्रा पर जाएंगे. विदेश मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि पीएम कनाडा में जी7 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे और साइप्रस और क्रोएशिया भी जाएंगे. यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की क्रोएशिया की पहली यात्रा होगी, जो द्विपक्षीय संबंधों के लिहाज से महत्वपूर्ण साबित होगी.’

किसी भारतीय पीएम की 2 दशकों में पहली साइप्रस यात्रा

मोदी सबसे पहले, साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलिडेस के निमंत्रण पर 15-16 जून को साइप्रस जाएंगे. यह 2 दशकों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की साइप्रस की पहली यात्रा होगी. साइप्रस की राजधानी निकोसिया में प्रधानमंत्री राष्ट्रपति क्रिस्टोडौलिडेस के साथ वार्ता करेंगे और लिमासोल में व्यापार जगत के नेताओं को संबोधित करेंगे.

इसमें कहा गया, ‘यह यात्रा द्विपक्षीय संबंधों को प्रगाढ़ बनाने और भूमध्यसागरीय क्षेत्र व यूरोपीय संघ के साथ भारत के संबंधों को मजबूत करने के लिए दोनों देशों की साझा प्रतिबद्धता की पुष्टि करेगी.’

दूसरे चरण में जी-7 समिट में होंगे शामिल

अपनी यात्रा के दूसरे चरण में, प्रधानमंत्री मोदी कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के निमंत्रण पर जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए 16-17 जून को कनाडा के कनानास्किस जाएंगे. प्रधानमंत्री लगातार छठी बार जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे.

विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री जी-7 देशों के नेताओं, अन्य आमंत्रित देशों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रमुखों के साथ ऊर्जा सुरक्षा, प्रौद्योगिकी और नवाचार, विशेष रूप से एआई-ऊर्जा संबंध और क्वांटम से संबंधित मुद्दों सहित महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों पर विचार विमर्श करेंगे.’ प्रधानमंत्री शिखर सम्मेलन के दौरान कई द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे.

तीसरे चरण में पीएम जाएंगे क्रोएशिया

अपने दौरे के अंतिम चरण में, मोदी क्रोएशिया के प्रधानमंत्री आंद्रेज प्लेंकोविच के निमंत्रण पर 18 जून को यूरोपीय देश की आधिकारिक यात्रा करेंगे. मोदी क्रोएशिया के प्रधानमंत्री प्लेंकोविच के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे और राष्ट्रपति जोरान मिलनोविच से भी मिलेंगे.

इसे भी पढ़ें: Rajasthan Weather Update: राजस्थान को भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, IMD ने जारी किया बारिश का अलर्ट, पढ़ें मौसम का ताजा अपडेट

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular