Wednesday, August 13, 2025
HomeNational NewsPM Modi to Visit Assam : पीएम मोदी का 8 सितंबर को...

PM Modi to Visit Assam : पीएम मोदी का 8 सितंबर को असम दौरा, मुख्यमंत्री हिमंत ने तैयारियों की समीक्षा की

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 8 सितंबर की राज्य यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की। मोदी गोलाघाट में 4,200 करोड़ की लागत से बनी नुमालीगढ़ बायो-एथेनॉल रिफाइनरी का उद्घाटन करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे।

PM Modi to Visit Assam : गुवाहाटी। असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की राज्य की आगामी यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की। मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने यह जानकारी दी। सीएमओ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ के अपने आधिकारिक हैंडल से किये गए पोस्ट में कहा कि शर्मा ने आठ सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी के गोलाघाट दौरे के मद्देनजर डेरगांव स्थित असम पुलिस कन्वेंशन सेंटर में तैयारियों की समीक्षा की।

नुमालीगढ़ रिफाइनरी जैव-उपचार संयंत्र का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

इसमें कहा गया है, माननीय प्रधानमंत्री नुमालीगढ़ रिफाइनरी जैव-उपचार संयंत्र का उद्घाटन करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे सभी तैयारियां प्रभावी ढंग से पूरी कर लें। सीएमओ के मुताबिक समीक्षा बैठक में कृषि मंत्री अतुल बोरा, वित्त मंत्री अजंता नियोग, परिवहन मंत्री जोगेन मोहन, सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री पीयूष हजारिका, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री केशव महंत और श्रम कल्याण मंत्री रूपेश गोवाला शामिल हुए। समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव रवि कोटा, पुलिस महानिदेशक हरमीत सिंह और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री मोदी आठ सितंबर को गोलाघाट जिले से असम की अपनी यात्रा शुरू करेंगे, जहां वह नुमालीगढ़ में 4,200 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित बायो-एथेनॉल रिफाइनरी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इसके बाद मोदी मंगलदाई जाएंगे और तीन परियोजनाओं गुवाहाटी रिंग रोड, नारेंगी और कुरुवा के बीच ब्रह्मपुत्र नदी पर पुल और मंगलदाई मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की आधारशिला रखेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी उसी दिन शाम को गुवाहाटी में एक कार्यक्रम में भारत रत्न भूपेन हजारिका के जन्म शताब्दी समारोह का भी उद्घाटन करेंगे।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular