PM Modi in Varanasi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्ता के लिए लालायित लोग केवल अपने परिवार को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित करते हैं, जबकि उनकी सरकार समावेशी विकास के विषय पर काम करती है.
#WATCH उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में 3884.18 करोड़ रुपये की 44 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। https://t.co/piAUrRZal6 pic.twitter.com/huva4fUffh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 11, 2025
”जो लोग सत्ता के भूखे हैं, वे दिन-रात राजनीतिक खेल खेलते हैं”
अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 3,880 करोड़ रुपये की लागत की 44 परियोजनाओं की आधारशिला रखने के बाद एक सभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ”राष्ट्र की सेवा में हमारा मार्गदर्शक मंत्र हमेशा ‘सबका साथ, सबका विकास’ रहा है. इसी भावना के साथ हम हर नागरिक के कल्याण के लिए आगे बढ़ते रहेंगे. उन्होंने कहा कि इसके विपरीत, जो लोग सत्ता के भूखे हैं, वे दिन-रात राजनीतिक खेल खेलते हैं और वे लोग परिवार-केंद्रित विकास पर ही ध्यान केंद्रित करते हैं. प्रधानमंत्री ने अपने संसदीय क्षेत्र में कहा, ”सत्ता पाने के लिए खेल खेलने वाले लोग केवल अपने परिवार की उन्नति में रुचि रखते हैं.”
#WATCH वाराणसी, उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज काशी होकर जो भी जाता है, वो यहां के इंफ्रास्ट्रक्चर की, यहां की सुविधाओं की बहुत प्रशंसा करता है। हर दिन लाखों लोग बनारस आते हैं, बाबा विश्वनाथ का दर्शन करते हैं, मां गंगा में स्नान करते हैं। हर यात्री कहता है-… pic.twitter.com/P73la1UEcH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 11, 2025
‘मेरी काशी अब आरोग्य की राजधानी भी बन रही है’
अपने निर्वाचन क्षेत्र में हुए विकास के बारे विस्तार से बताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पहले पूर्वांचल में स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव था, लेकिन आज काशी स्वास्थ्य की राजधानी बन रही है. उन्होंने कहा, ”10-11 साल पहले, पूरे पूर्वांचल में इलाज को लेकर जो परेशानियां थीं, वे भी हम सब जानते हैं. आज स्थितियां बिल्कुल अलग हैं. मेरी काशी अब आरोग्य की राजधानी भी बन रही है।”
#WATCH वाराणसी, उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "10-11 साल पहले, पूरे पूर्वांचल में इलाज को लेकर जो परेशानियां थीं, वो भी हम जानते हैं। आज स्थितियां अलग हैं, मेरी काशी अब आरोग्य की राजधानी भी बन रही है। दिल्ली-मुंबई के बड़े-बड़े अस्पताल आज आपके घर के पास आ गए हैं।… pic.twitter.com/N9DFOuxWQb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 11, 2025
प्रधानमंत्री ने कहा, ”दिल्ली-मुंबई के बड़े-बड़े अस्पताल आज आपके घर के पास आ गए हैं. यही तो विकास है, जहां सुविधाएं लोगों के पास आती हैं. उन्होंने कहा कि बीते 10 वर्षों में हमने सिर्फ अस्पतालों की गिनती नहीं बढ़ाई बल्कि हमने मरीज की गरिमा भी बढ़ाई है.
‘मेरी गारंटी थी कि बुजुर्गों का इलाज मुफ्त होगा’
उन्होंने सभा में मौजूद जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा, ”जब आपने हमें तीसरी बार आशीर्वाद दिया, तब हमने भी सेवक के रूप में स्नेह स्वरूप अपने कर्तव्य को निभाया है. मेरी गारंटी थी कि बुजुर्गों का इलाज मुफ्त होगा. इसी का परिणाम है, आयुष्मान वय वंदना योजना. यह योजना बुजुर्गों के इलाज और उनके सम्मान के लिए है.” मोदी ने कहा कि वाराणसी में करीब पचास हजार वय वंदना कार्ड यहां के बुजुर्गो तक पहुंच गये हैं. यह कोई आंकड़ा नहीं है, यह तो एक सेवक का नम्र प्रयास है.
#WATCH वाराणसी, उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "जब आपने हमें तीसरी बार आशीर्वाद दिया, तब हमने भी सेवक के रूप में स्नेह स्वरूप अपने कर्तव्य को निभाया है। मेरी गारंटी थी, बुजुर्गों का इलाज मुफ्त होगा, इसकी का परिणाम है, आयुष्मान वय वंदना योजना। ये योजना बुजुर्गों… pic.twitter.com/XJ4KtydNX0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 11, 2025
‘अब इलाज के लिए जमीन बेचने की जरूरत नहीं’
मोदी ने कहा कि अब इलाज के लिए जमीन बेचने की जरूरत नहीं, अब इलाज के लिए कर्ज लेने की मजबूरी नहीं, अब इलाज के लिए दर-दर भटकने की बेबसी नहीं.। उन्होंने कहा आयुष्मान कार्ड से आपके इलाज का पैसा अब सरकार देगी.’ उन्होंने कहा कि आज भारत विकास और विरासत दोनों को साथ लेकर आगे बढ़ रहा है और काशी इसका बेहतरीन मॉडल बन रही है.”
”काशी के हर मोहल्ले में एक अलग संस्कृति है”
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘भारत की आत्मा इसकी विविधता में बसती है और काशी इसकी सबसे खूबसूरत तस्वीर है. यहां गंगा का प्रवाह है और भारत की चेतना का भी प्रवाह है.’काशी के हर मोहल्ले में एक अलग संस्कृति है, हर गली में भारत का एक अलग रंग दिखता है और मुझे खुशी है कि काशी-तमिल संगमम् जैसे आयोजन से एकता के ये सूत्र निरंतर मजबूत हो रहे हैं. आज काशी होकर जो भी जाता है, वह यहां की अवसंरचना की, यहां की सुविधाओं की बहुत प्रशंसा करता है. हर दिन लाखों लोग बनारस आते हैं, बाबा विश्वनाथ के दर्शन करते हैं, मां गंगा में स्नान करते हैं और हर यात्री कहता है कि बनारस, बहुत बदल गया है.”
इसे भी पढ़ें: Krrish 4 में Hrithik Roshan के साथ फिर नजर आएंगी प्रियंका चोपड़ा, जानें फिल्म की शूटिंग कब होगी शुरू