Tuesday, April 15, 2025
HomePush NotificationPM Modi ने काशी को दी सौगात, विपक्ष पर जमकर बरसे, कहा-...

PM Modi ने काशी को दी सौगात, विपक्ष पर जमकर बरसे, कहा- वे केवल परिवार के हितों को आगे बढ़ाते हैं

PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी 44 परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि सत्ता के भूखे लोग सिर्फ अपने परिवारों के हितों को बढ़ाते हैं, जबकि उनकी सरकार 'सबका साथ, सबका विकास' के मंत्र पर काम करती है। पीएम ने कहा कि विपक्षी दल सिर्फ राजनीतिक खेल खेलते हैं, देशहित में नहीं सोचते।

PM Modi in Varanasi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्ता के लिए लालायित लोग केवल अपने परिवार को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित करते हैं, जबकि उनकी सरकार समावेशी विकास के विषय पर काम करती है.

”जो लोग सत्ता के भूखे हैं, वे दिन-रात राजनीतिक खेल खेलते हैं”

अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 3,880 करोड़ रुपये की लागत की 44 परियोजनाओं की आधारशिला रखने के बाद एक सभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ”राष्ट्र की सेवा में हमारा मार्गदर्शक मंत्र हमेशा ‘सबका साथ, सबका विकास’ रहा है. इसी भावना के साथ हम हर नागरिक के कल्याण के लिए आगे बढ़ते रहेंगे. उन्होंने कहा कि इसके विपरीत, जो लोग सत्ता के भूखे हैं, वे दिन-रात राजनीतिक खेल खेलते हैं और वे लोग परिवार-केंद्रित विकास पर ही ध्यान केंद्रित करते हैं. प्रधानमंत्री ने अपने संसदीय क्षेत्र में कहा, ”सत्ता पाने के लिए खेल खेलने वाले लोग केवल अपने परिवार की उन्नति में रुचि रखते हैं.”

‘मेरी काशी अब आरोग्य की राजधानी भी बन रही है’

अपने निर्वाचन क्षेत्र में हुए विकास के बारे विस्तार से बताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पहले पूर्वांचल में स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव था, लेकिन आज काशी स्वास्थ्य की राजधानी बन रही है. उन्होंने कहा, ”10-11 साल पहले, पूरे पूर्वांचल में इलाज को लेकर जो परेशानियां थीं, वे भी हम सब जानते हैं. आज स्थितियां बिल्कुल अलग हैं. मेरी काशी अब आरोग्य की राजधानी भी बन रही है।”

प्रधानमंत्री ने कहा, ”दिल्ली-मुंबई के बड़े-बड़े अस्पताल आज आपके घर के पास आ गए हैं. यही तो विकास है, जहां सुविधाएं लोगों के पास आती हैं. उन्होंने कहा कि बीते 10 वर्षों में हमने सिर्फ अस्पतालों की गिनती नहीं बढ़ाई बल्कि हमने मरीज की गरिमा भी बढ़ाई है.

‘मेरी गारंटी थी कि बुजुर्गों का इलाज मुफ्त होगा’

उन्होंने सभा में मौजूद जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा, ”जब आपने हमें तीसरी बार आशीर्वाद दिया, तब हमने भी सेवक के रूप में स्नेह स्वरूप अपने कर्तव्य को निभाया है. मेरी गारंटी थी कि बुजुर्गों का इलाज मुफ्त होगा. इसी का परिणाम है, आयुष्मान वय वंदना योजना. यह योजना बुजुर्गों के इलाज और उनके सम्मान के लिए है.” मोदी ने कहा कि वाराणसी में करीब पचास हजार वय वंदना कार्ड यहां के बुजुर्गो तक पहुंच गये हैं. यह कोई आंकड़ा नहीं है, यह तो एक सेवक का नम्र प्रयास है.

‘अब इलाज के लिए जमीन बेचने की जरूरत नहीं’

मोदी ने कहा कि अब इलाज के लिए जमीन बेचने की जरूरत नहीं, अब इलाज के लिए कर्ज लेने की मजबूरी नहीं, अब इलाज के लिए दर-दर भटकने की बेबसी नहीं.। उन्होंने कहा आयुष्मान कार्ड से आपके इलाज का पैसा अब सरकार देगी.’ उन्होंने कहा कि आज भारत विकास और विरासत दोनों को साथ लेकर आगे बढ़ रहा है और काशी इसका बेहतरीन मॉडल बन रही है.”

”काशी के हर मोहल्ले में एक अलग संस्कृति है”

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘भारत की आत्मा इसकी विविधता में बसती है और काशी इसकी सबसे खूबसूरत तस्वीर है. यहां गंगा का प्रवाह है और भारत की चेतना का भी प्रवाह है.’काशी के हर मोहल्ले में एक अलग संस्कृति है, हर गली में भारत का एक अलग रंग दिखता है और मुझे खुशी है कि काशी-तमिल संगमम् जैसे आयोजन से एकता के ये सूत्र निरंतर मजबूत हो रहे हैं. आज काशी होकर जो भी जाता है, वह यहां की अवसंरचना की, यहां की सुविधाओं की बहुत प्रशंसा करता है. हर दिन लाखों लोग बनारस आते हैं, बाबा विश्वनाथ के दर्शन करते हैं, मां गंगा में स्नान करते हैं और हर यात्री कहता है कि बनारस, बहुत बदल गया है.”

इसे भी पढ़ें: Krrish 4 में Hrithik Roshan के साथ फिर नजर आएंगी प्रियंका चोपड़ा, जानें फिल्म की शूटिंग कब होगी शुरू

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments