अगरतला, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्षी पार्टी ने ‘लूट ईस्ट’ नीति अपना रखी थी, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उसे ‘एक्ट ईस्ट’ नीति में बदल दिया.प्रधानमंत्री ने यहां एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि त्रिपुरा ने भाजपा सरकार के शासन में अभूतपूर्व बदलाव देखे हैं.
”3 करोड़ नए आवास बनाने का फैसला किया है”
मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने भारत में गरीबों के लिए 3 करोड़ नए आवास बनाने का फैसला किया है.उन्होंने कहा,”त्रिपुरा के लोगों को इससे बहुत फायदा मिलने जा रहा है.उन्होंने कहा, ‘‘500 साल के लंबे इंतजार के बाद रामलला अंतत: तंबू की जगह एक भव्य मंदिर में विराजित हैं’’
”सरकार उत्तर-पूर्व में ‘कनेक्टिविटी’बढ़ाने पर ध्यान दे रही”
प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार उत्तर-पूर्व में ‘कनेक्टिविटी’ बढ़ाने पर ध्यान दे रही है. मोदी ने कहा कि राज्य में राजमार्गों के उन्नयन के लिए 3,000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.
‘मोदी सरकार ने मोबाइल बिल को कम किया’
पीएम मोदी ने कहा,”पहले, राज्य में मोबाइल टॉवर ठीक से काम नहीं करते थे, लेकिन अब 5जी कनेक्टिविटी में सुधार के लिए काम किया जा रहा है.यह मोदी सरकार है जिसने मोबाइल बिल को कम करके लगभग 400-500 रुपये प्रति माह तक ला दिया है.अगर कांग्रेस सत्ता में होती तो,आपका मोबाइल बिल 4,000 रुपये से 5,000 रुपये रहता.”
राहुल गांधी पर साधा निशाना
कांग्रेस और माकपा पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा, ‘‘जांच एजेंसियों के इस्तेमाल को लेकर आलोचना करने वाले कांग्रेस के युवराज अब भ्रष्टाचार के आरोप में केरल के मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.किसी भ्रष्ट व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा.”