Tuesday, September 30, 2025
HomePush NotificationGaza Peace Plan: इजरायल-गाजा में सीजफायर प्लान का पीएम मोदी ने किया...

Gaza Peace Plan: इजरायल-गाजा में सीजफायर प्लान का पीएम मोदी ने किया समर्थन, कहा-दीर्घकालिक शांति का यही सही रास्ता

PM Modi on Gaza Peace Plan: पीएम नरेन्द्र मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप की गाजा संघर्ष खत्म करने की योजना का समर्थन किया और कहा कि यह पश्चिम एशिया में शांति और स्थिरता का सही रास्ता है। उन्होंने सभी पक्षों से ट्रंप की पहल का समर्थन करने और दीर्घकालिक शांति सुनिश्चित करने की अपील की।

PM Modi on Gaza Peace Plan: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की गाजा संघर्ष को समाप्त कराने संबंधी योजना का मंगलवार को स्वागत किया, साथ ही कहा कि यह फिलिस्तीन और इजरायल के लोगों के साथ-साथ पूरे पश्चिम एशियाई क्षेत्र के लिए दीर्घकालिक शांति, सुरक्षा और विकास का एक व्यवहार्य मार्ग प्रदान करती है.

पीएम मोदी ने की राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रयासों की सराहना

अमेरिकी राष्ट्रपति की घोषणा के बाद ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में मोदी ने आशा व्यक्त की कि ‘सभी संबंधित पक्ष राष्ट्रपति ट्रंप की पहल के लिए एकजुट होंगे और संघर्ष को समाप्त करने तथा शांति सुनिश्चित करने के इस प्रयास का समर्थन करेंगे.’

मोदी ने अपने पोस्ट में कहा, ‘हम गाजा में संघर्ष को समाप्त कराने संबंधी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एक व्यापक योजना की घोषणा का स्वागत करते हैं. यह फिलिस्तीनी और इजरायली लोगों के साथ-साथ व्यापक पश्चिम एशियाई क्षेत्र के लिए दीर्घकालिक और स्थायी शांति, सुरक्षा और विकास का एक व्यवहार्य मार्ग प्रदान करती है.’

ट्रंप ने इजरायल हमास के बीच सीजफायर का प्लान किया पेश

दरअसल ट्रंप ने इजराइल और हमास के बीच जारी संघर्ष को समाप्त कराने संबंधी एक योजना की घोषणा की और इस दौरान इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू भी मौजूदे थे. ट्रंप और नेतन्याहू ने सोमवार को कहा कि वे गाजा में युद्ध समाप्त करने की योजना पर सहमत हो गए हैं लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि हमास इन शर्तों को स्वीकार करेगा या नहीं।

ये भी पढ़ें: Israel Gaza Conflict: ट्रंप ने किया गाजा में सीजफायर का प्लान पेश, नेतन्याहू ने जताई सहमति, नहीं माना तो इजरायल को मिलेगी कार्रवाई की खुली छूट

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular