पीएम मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की और मंत्रिपरिषद के साथ अपना इस्तीफा सौंप दिया,राष्ट्रपति ने पीएम मोदी का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है.साथ ही प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्रिपरिषद से नई सरकार बनने तक पद पर बने रहने का अनुरोध किया है.
बता दें कि NDA बहुमत के आंकड़े को पार करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाने को तैयार है.हालांकि बीजेपी अकेले पूर्ण बहुमत हासिल नहीं कर पाई है.इसलिए सरकार बनाने के लिए उसे अब सहयोगियों पर निर्भर रहना होगा.सूत्रों के अनुसार, 7 जून को संसदीय दल की बैठक होगी और अगले दिन यानी 8 जून को नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है.
पीएम मोदी ने राष्ट्रपति को सौंपा इस्तीफा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने केंद्रीय मंत्रिपरिषद के साथ अपना इस्तीफा सौंप दिया। राष्ट्रपति ने इस्तीफा स्वीकार कर लिया और प्रधानमंत्री तथा केंद्रीय मंत्रिपरिषद से नई सरकार बनने तक पद पर बने.