Monday, September 22, 2025
HomeNational NewsPM Modi Arunachal Visit: 'लास्ट विलेज' कहकर पल्ला झाड़ लेती थीं', पीएम...

PM Modi Arunachal Visit: ‘लास्ट विलेज’ कहकर पल्ला झाड़ लेती थीं’, पीएम मोदी ने पूर्वोत्तर की अनदेखी के लिए कांग्रेस पर साधा निशाना, किसी भी मुश्किल काम को छोड़ देना पुरानी आदत

PM Modi Arunachal Visit: अरुणाचल प्रदेश में रैली के दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर पूर्वोत्तर की अनदेखी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस मुश्किल विकास कार्यों से पल्ला झाड़ लेती थी और सीमावर्ती गांवों को ‘लास्ट विलेज’ कहकर छोड़ देती थी, जिससे पलायन बढ़ा।

PM Modi Arunachal Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस की किसी भी कठिन विकास कार्य को छोड़ देना पुरानी आदत है और इससे पूर्वोत्तर को काफी नुकसान हुआ है. ईटानगर के इंदिरा गांधी पार्क में 5,100 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का अनावरण करने के बाद एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि वह जानते थे कि पूर्वोत्तर का विकास दिल्ली से नहीं किया जा सकता, इसलिए उन्होंने मंत्रियों और अधिकारियों को इस क्षेत्र में अधिक बार भेजा और वह स्वयं यहां 70 से अधिक बार आए.

‘कांग्रेस की किसी भी कठिन विकास कार्य को छोड़ देना पुरानी आदत’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस की एक पुरानी आदत है कि विकास का जो भी काम मुश्किल होता है, उस काम को वह कभी हाथ ही नहीं लगाती. कांग्रेस की इस आदत से पूर्वोत्तर को बहुत नुकसान हुआ. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस की पूर्व सरकारें जो सीमा से सटे गांव थे, उन्हें ‘लास्ट विलेज’ कहकर पल्ला झाड़ लेती थीं और यही कारण है कि सीमावर्ती क्षेत्रों से लोगों का पलायन होता गया.’

त्योहारों के मौसम में लोगों को दोहरा लाभ मिला है: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा कि नवरात्र के पहले दिन GST सुधारों की शुरुआत के साथ, इस त्योहारी सीज़न में लोगों को ‘दोहरा लाभ’ मिलेगा. प्रधानमंत्री ने कहा, ‘आज, देश भर में अगली पीढ़ी के GST सुधार लागू हो गए हैं और जीएसटी ‘बचत उत्सव’ शुरू हो गया है. त्योहारों के मौसम में लोगों को दोहरा लाभ मिला है. जीएसटी सुधारों से रसोई का बजट कम होगा और महिलाओं को मदद मिलेगी.’

‘अरुणाचल प्रदेश की इसलिए उपेक्षा की क्योंकि केवल 2 लोकसभा सीटें’

प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार हर चीज़ महंगी होने के बावजूद कर बढ़ाती रही. उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस ने लोगों पर भारी करों का बोझ डाला, लेकिन हमारी सरकार ने धीरे-धीरे करों को कम करके उन्हें राहत दी है.’ मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस की सभी सरकारों ने सीमावर्ती गांवों की उपेक्षा की, जिसके कारण इन क्षेत्रों से लोगों का पलायन हुआ. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस ने अरुणाचल प्रदेश की इसलिए भी उपेक्षा की क्योंकि केवल दो लोकसभा सीटें हैं.

हमारा एकमात्र मंत्र है नागरिक देवो भव: पीएम मोदी

उन्होंने कहा, ‘जब मुझे 2014 में देश की सेवा करने का अवसर मिला तो मैंने देश को कांग्रेस की मानसिकता से मुक्त करने का संकल्प लिया था. हमारा मार्गदर्शक सिद्धांत किसी राज्य में वोटों या सीटों की संख्या नहीं, बल्कि ‘राष्ट्र प्रथम’ है. हमारा एकमात्र मंत्र है नागरिक देवो भव:’

‘पिछले 10 वर्षों में अरुणाचल को केंद्र से 1 लाख करोड़ रुपये मिले’

प्रधानमंत्री ने कहा कि जिन परियोजनाओं का उन्होंने अनावरण किया, वे ‘डबल इंजन’ सरकार के ‘दोहरे लाभ’ का उदाहरण हैं. उन्होंने कहा, ‘पिछले 10 वर्षों में अरुणाचल को केंद्र से 1 लाख करोड़ रुपये मिले हैं जो कांग्रेस शासन के दौरान मिले धन से 16 गुना ज़्यादा है.’

ये भी पढ़ें: Jolly LLB 3 Box Office Collection Day 3: बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ का जलवा, 3 दिन में की 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular