Thursday, December 19, 2024
HomeNational NewsParliament Session 2024 : पीएम मोदी ने विपक्ष को दी नसीहत,कहा-'देश को...

Parliament Session 2024 : पीएम मोदी ने विपक्ष को दी नसीहत,कहा-‘देश को एक अच्छे और जिम्मेदार विपक्ष की आवश्यकता,’,जानें भाषण की बड़ी बातें

नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि देश की जनता विपक्ष से संसद की गरिमा बनाए रखने की उम्मीद करती है ना कि ‘नखरे, ड्रामा, नारेबाजी और व्यवधान’ की.उन्होंने कहा कि देश को एक अच्छे और जिम्मेदार विपक्ष की आवश्यकता है.18वीं लोकसभा के पहले सत्र के पहले दिन मीडिया को संबोधित करते हुए मोदी ने सभी नवनिर्वाचित सांसदों से इस सत्र का उपयोग जनहित में करने का आह्वान भी किया.

‘सभी सांसदों से देश को बहुत अपेक्षाएं हैं’

पीएम मोदी ने कहा,’सभी सांसदों से देश को बहुत अपेक्षाएं हैं.मैं सभी सांसदों से आग्रह करूंगा कि वे जनहित के लिए इस अवसर का उपयोग करें और जनहित में हर संभव कदम उठाएं.’

‘देश की जनता विपक्ष से अच्छे कदमों की अपेक्षा रखती है’

मोदी ने कहा,’देश की जनता विपक्ष से अच्छे कदमों की अपेक्षा रखती है.अब तक जो निराशा मिली है. इस 18वीं लोकसभा में देश का सामान्य नागरिक विपक्ष से अपेक्षा करता है कि वह जिम्मेवार विपक्ष के नाते अपनी भूमिका का निर्वाह करे, लोकतंत्र की गरिमा को बनाए रखने की देश उनसे अपेक्षा करता है.मैं आशा करता हूं कि विपक्ष उसमें खरा उतरेगा.’

‘आमजन अपेक्षा करता है कि सदन में बहस हो’

प्रधानमंत्री ने कहा कि आम जन अपेक्षा करता है कि सदन में बहस हो.उन्होंने कहा,’लोगों को यह अपेक्षा नहीं है कि नखरे होते रहे, ड्रामा होते रहे, व्यवधान होता रहे. लोग ठोस काम चाहते हैं, नारेबाजी नहीं चाहते. देश को एक अच्छे विपक्ष की आवश्यकता है.जिम्मेवार विपक्ष की आवश्यकता है और मुझे पक्का विश्वास है कि इस 18वीं लोकसभा में हमारे जो सांसद जीत कर आए हैं वह सामान्य जन की अपेक्षाओं को पूर्ण करने का प्रयास करेंगे.विकसित भारत के हमारे संकल्प को पूरा करने के लिए हम सब का दायित्व है कि हम मिलकर के उस दायित्व को निभाएं और जनता का विश्वास और मजबूत करें.

‘जनता ने NDA को तीसरी बार दिया मौका’

लोकसभा चुनाव के नतीजों का उल्लेख करते हुए मोदी ने कहा कि भारत के संविधान के निर्दिष्ट दिशा-निर्देशों के अनुसार जन सामान्य के सपनों को पूरा करने के लिए देश की जनता ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को लगातार तीसरी बार मौका दिया है.

‘तीसरे कार्यकाल में हम पहले से 3 गुना ज्यादा मेहनत करेंगे’

उन्होंने कहा,’यह बहुत ही महान विजय है.बहुत ही भव्य विजय है.और तब हमारा दायित्व भी तीन गुना बढ़ जाता है. हमें तीसरी बार मौका दिया है.दो बार सरकार चलाने का अनुभव हमारे साथ जुड़ा है.मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि हमारे तीसरे कार्यकाल में हम पहले से 3 गुना ज्यादा मेहनत करेंगे.हम परिणामों को भी तीन गुना लाकर के रहेंगे.इस संकल्प के साथ हम इस नए कार्यभार को लेकर आगे बढ़ रहे हैं.’

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments