Saturday, July 26, 2025
HomePush NotificationUK PM की बात का हिंदी में अनुवाद करने में अटकी ट्रांसलेटर,...

UK PM की बात का हिंदी में अनुवाद करने में अटकी ट्रांसलेटर, तब प्रधानमंत्री मोदी ने ऐसा क्या कहा कि मुस्कुराने लगे कीर स्टार्मर

ब्रिटेन दौरे के दौरान पीएम मोदी और पीएम कीर स्टार्मर ने ऐतिहासिक FTA पर दस्तखत किए. संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ट्रांसलेटर ब्रिटिश पीएम के भाषण का हिंदी अनुवाद करते वक्त अटक गईं. तभी पीएम मोदी ने ऐसी बात कही की प्रधानमंत्री स्टार्मर भी मुस्कुराने लगे.

India-UK FTA Deal: ब्रिटेन के दौरे पर गए पीएम मोदी और ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने गुरुवार को ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते पर साइन किए. इसके बाद दोनों ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान ब्रिटिश पीएम के भाषण का अनुवाद कर रही ट्रांसलेटर थोड़ा अटक गई. उसके बाद पीएम मोदी ने कुछ ऐसा कहा, जिससे वहां मौजूद सभी लोगों का ध्यान खींच लिया और औपचारिक कूटनीतिक माहौल में एक सहजता आ गई.

हिंदी ट्रांसलेशन में अटकी अनुवादक

दरअसल, जब ब्रिटिश पीएम स्टार्मर की टिप्पणियों का हिन्दी में अनुवाद ट्रांसलेटर को दिक्कत हुई, तभी प्रधानमंत्री मोदी ने हस्तक्षेप किया और अनुवाद कर रही महिला की हौसला बढ़ाया. पीएम मोदी ने इंग्लिश में कहा- Don’t bother, we can use english words in between. Don’t Worrry about it. जिसका अर्थ है- कोई बात नहीं, हम बीच-बीच में अंग्रेजी शब्दों का इस्तेमाल कर सकते हैं, चिंता मत करो.

पीएम मोदी की बात सुन ब्रिटिश पीएम मुस्कुराने लग। वहीं, जब ट्रांसलेटर माफी मांगने लगीं, तो पीएम मोदी ने फिर कहा, ‘कोई बात नहीं’. इसके बाद स्टार्मर बोले, ‘मुझे लगता है कि हम एक दूसरे को अच्छे से समझते हैं.

फ्री ट्रेड डील पर क्या बोले पीएम मोदी

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान फ्री ट्रेड डील पर पीएम मोदी ने कहा-“यह समझौता केवल एक आर्थिक समझौता नहीं है, बल्कि साझा समृद्धि की योजना भी है. एक ओर, भारतीय कपड़ा, जूते, रत्न एवं आभूषण, समुद्री खाद्य और इंजीनियरिंग वस्तुओं को ब्रिटेन में बेहतर बाजार पहुंच मिलेगी. भारत के कृषि उत्पादों और प्रसंस्कृत खाद्य उद्योग के लिए ब्रिटेन के बाजार में नए अवसर पैदा होंगे.

पीएम मोदी ने कहा-‘इस समझौते से विशेष रूप से भारतीय युवाओं, किसानों, मछुआरों और एमएसएमई क्षेत्र को लाभ होगा. दूसरी ओर, भारत के लोगों और उद्योग जगत के लिए, चिकित्सा उपकरणों जैसे ब्रिटेन में बने उत्पाद उचित और किफायती दामों पर उपलब्ध होंगे.”

ये भी पढ़ें: IND vs ENG 4th Test: मैनचेस्टर टेस्ट में इंग्लैंड ने बनाई मजबूत पकड़, डकेट और क्रॉली के अर्धशतक की बदौलत 2 विकेट गंवाकर बनाए 225 रन, अब भारत से 133 रन पीछे

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular