India-UK FTA Deal: ब्रिटेन के दौरे पर गए पीएम मोदी और ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने गुरुवार को ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते पर साइन किए. इसके बाद दोनों ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान ब्रिटिश पीएम के भाषण का अनुवाद कर रही ट्रांसलेटर थोड़ा अटक गई. उसके बाद पीएम मोदी ने कुछ ऐसा कहा, जिससे वहां मौजूद सभी लोगों का ध्यान खींच लिया और औपचारिक कूटनीतिक माहौल में एक सहजता आ गई.
हिंदी ट्रांसलेशन में अटकी अनुवादक
दरअसल, जब ब्रिटिश पीएम स्टार्मर की टिप्पणियों का हिन्दी में अनुवाद ट्रांसलेटर को दिक्कत हुई, तभी प्रधानमंत्री मोदी ने हस्तक्षेप किया और अनुवाद कर रही महिला की हौसला बढ़ाया. पीएम मोदी ने इंग्लिश में कहा- Don’t bother, we can use english words in between. Don’t Worrry about it. जिसका अर्थ है- कोई बात नहीं, हम बीच-बीच में अंग्रेजी शब्दों का इस्तेमाल कर सकते हैं, चिंता मत करो.
#WATCH | "Don't bother, we can use English words in between. Don't worry about it," says PM Narendra Modi candidly as translations for questions and answers were made at their press statement and the journalists' questions that followed.
— ANI (@ANI) July 24, 2025
"I think we understand each other well,"… pic.twitter.com/VUe2wqQllG
पीएम मोदी की बात सुन ब्रिटिश पीएम मुस्कुराने लग। वहीं, जब ट्रांसलेटर माफी मांगने लगीं, तो पीएम मोदी ने फिर कहा, ‘कोई बात नहीं’. इसके बाद स्टार्मर बोले, ‘मुझे लगता है कि हम एक दूसरे को अच्छे से समझते हैं.
फ्री ट्रेड डील पर क्या बोले पीएम मोदी
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान फ्री ट्रेड डील पर पीएम मोदी ने कहा-“यह समझौता केवल एक आर्थिक समझौता नहीं है, बल्कि साझा समृद्धि की योजना भी है. एक ओर, भारतीय कपड़ा, जूते, रत्न एवं आभूषण, समुद्री खाद्य और इंजीनियरिंग वस्तुओं को ब्रिटेन में बेहतर बाजार पहुंच मिलेगी. भारत के कृषि उत्पादों और प्रसंस्कृत खाद्य उद्योग के लिए ब्रिटेन के बाजार में नए अवसर पैदा होंगे.
#WATCH | London, UK: PM Narendra Modi says, "This Agreement is not just an economic agreement but also the plan for a shared prosperity. On one side, Indian textile, footwear, gems and jewellery, seafood and engineering goods will get better market access in the UK. New… pic.twitter.com/q9Yk9e9qbm
— ANI (@ANI) July 24, 2025
पीएम मोदी ने कहा-‘इस समझौते से विशेष रूप से भारतीय युवाओं, किसानों, मछुआरों और एमएसएमई क्षेत्र को लाभ होगा. दूसरी ओर, भारत के लोगों और उद्योग जगत के लिए, चिकित्सा उपकरणों जैसे ब्रिटेन में बने उत्पाद उचित और किफायती दामों पर उपलब्ध होंगे.”